Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan Elections Result: सुन्नी इत्तेहाद को मिला इमरान का साथ, कहा- चुनाव जीतने वाले काउंसिल में होंगे शामिल

    Pakistan Elections Result पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष बैरिस्टर गोहर खान ने कहा कि नेशनल असेंबली पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा विधानसभाओं में हमारे उम्मीदवार सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल में शामिल होंगे। इमरान की पार्टी द्वारा समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवारों ने संसद में अधिकतम सीटें जीतीं हैं। जबकि पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएलएन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने घोषणा की है कि गठबंधन सरकार बनाएंगे।

    By Jagran News Edited By: Narender Sanwariya Updated: Mon, 19 Feb 2024 05:55 PM (IST)
    Hero Image
    Pakistan Elections Result: सुन्नी इत्तेहाद को मिला इमरान का साथ (File Photo)

    पीटीआई, इस्लामाबाद। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने सोमवार को कहा कि पार्टी समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवार जो चुनाव जीते हैं वह सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल में शामिल होंगे। सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल पाकिस्तान में सुन्नी इस्लाम के स्कूल के अनुयायियों का प्रतिनिधित्व करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष बैरिस्टर गोहर खान ने कहा कि नेशनल असेंबली, पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा विधानसभाओं में हमारे उम्मीदवार सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल में शामिल होंगे। इमरान की पार्टी द्वारा समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवारों ने संसद में अधिकतम सीटें जीतीं हैं। जबकि पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएलएन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने घोषणा की है कि गठबंधन सरकार बनाएंगे।

    पीएमएल-एन और पीपीपी द्वारा चुनाव के बाद गठबंधन का मतलब यह हो सकता है कि पीटीआई अगली संघीय सरकार बनाने में सक्षम नहीं होगी। वहीं इमरान खान की पार्टी ने आरोप लगाया कि दोनों प्रतिद्वंद्वी दल इसकी मदद से लोगों के जनादेश को चुराने की कोशिश कर रहे हैं।

    रविवार को चुनाव प्रक्रिया के प्रभारी के एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने आरोप लगाया कि चुनाव में धांधली हुई है और मुख्य चुनाव आयुक्त और मुख्य न्यायाधीश को इसमें शामिल हैं। ये आरोप लगने के बाद इमरान खान के समर्थकों ने चुनाव परिणामों में हेरफेर की न्यायिक जांच की मांग की है।

    बता दें कि पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान की पार्टी ने 93 नेशनल असेंबली सीटें जीतीं। पीएमएल-एन ने 75 सीटें जीतीं जबकि पीपीपी 54 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर रही। सरकार बनाने के लिए किसी पार्टी को 266 सदस्यीय नेशनल असेंबली में लड़ी गई 265 सीटों में से 133 सीटें जीतनी होंगी।