Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan Elections Result 2024: पाकिस्तान में इन कद्दावर नेताओं की खिसक गई कुर्सी, इन्होंने मारी बाजी

    Updated: Fri, 09 Feb 2024 07:09 PM (IST)

    Pakistan Elections Result 2024 पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 336 सीटें हैं और चुनाव कुल 265 सीटों पर हुए। बाकी सीटें रिजर्व हैं। पाकिस्तान में किसी भी पार्टी के पास सरकार बनाने के लिए 133 सीटें का बहुमत होना चाहिए। पाकिस्तान में मुख्य रूप से तीन सबसे बड़ी पार्टियां (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N)और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) हैं।

    Hero Image
    पाकिस्तान चुनाव रिजल्ट में पूर्व पीएम इमरान खान को बढ़त मिल रही है। (Photo Jagran)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान में नेशनल असेंबली और प्रांतीय चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद काउंटिंग जारी है। आधे से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों के नतीजे घोषित होने के बाद शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थन वाले निर्दलीय उम्मीदवारों ने सबसे अधिक 49 सीटें जीतीं। पाकिस्तान में वोटिंग गुरुवार सुबह 8:30 बजे शुरू हुई और शाम 5:30 बजे तक चली। पकिस्तान चुनाव आयोग ने 18 घंटे की देरी के बाद पाकिस्तान चुनाव रिजल्ट किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन तीन पार्टियों के बीच कड़ी टक्कर

    पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 336 सीटें हैं और चुनाव कुल 265 सीटों पर हुए। बाकी सीटें रिजर्व हैं। पाकिस्तान में किसी भी पार्टी के पास सरकार बनाने के लिए 133 सीटें का बहुमत होना चाहिए। पाकिस्तान में मुख्य रूप से तीन सबसे बड़ी पार्टियां (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI), पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N)और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) हैं। पाकिस्तान चुनाव परिणाम से यह साफ हो गया है कि कई बड़े नेताओं ने अपनी सीट गंवा दी।

    इमरान को मिल रही बढ़त

    पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) द्वारा घोषित नतीजों के मुताबिक, 1045 जीएमटी तक गिनती की गई। 235 सीटों में से 136 सीटों पर खान समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवारों ने 49 सीटें जीती हैं। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने 42 सीटें जीतीं, जबकि दिवंगत प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी को 34 सीटें मिलीं। बाकी सीटें छोटी पार्टियों और अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीतीं।

    सरकार गठन पर संशय बरकरार

    पाकिस्तान समाचार एजेंसी डॉन के अनुसार, पीएमएल-एन और पीटीआई अपने स्वतंत्र उम्मीदवारों के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं, पीपीपी तीसरे स्थान पर है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि संभावित ऐतिहासिक सरकार का गठन कैसे होगा। आइए जानते हैं पाकिस्तान में किन बड़े नेताओं की खिसक गई कुर्सी और किन नेताओं ने मारी बाजी...

    मरियम नवाज

    पीएमएल-एन नेता मरियम नवाज ने 83,855 वोटों के साथ अपनी पहली नेशनल असेंबली सीट जीत ली है। वहीं पीटीआई समर्थित शहजाद फारूक 68,376 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

    नवाज शरीफ घाटे में, शहबाज को फायदा

    मरियम के चाचा, पूर्व प्रधानमंत्री और पीएमएल-एन अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने लाहौर से एनए-123 सीट 63,953 वोटों के साथ जीत ली है। वहीं पीटीआई समर्थित अफजल अजीम पहत 48,486 वोटों के साथ उपविजेता रहे। शहबाज ने लाहौर में पीपी-158 सीट 38,642 वोटों के साथ जीती और पीटीआई समर्थित यूसुफ अली 23,847 वोटों के साथ उपविजेता रहे। शहबाज शरीफ के बड़े भाई नवाज शरीफ मनसेहरा का NA-15 हार गए। उन्हें 80382 वोट मिले, जबकि पीटीआई समर्थित शहजादा मोहम्मद गुस्तासिफ खान ने 105,249 वोटों के साथ जीत का दावा किया।

    हमजा शहबाज

    पीएमएल-एन के हमजा शहबाज ने पीटीआई समर्थित आलिया हमजा मलिक को उनके 100,803 वोटों के मुकाबले 105,960 वोटों से हराकर लाहौर में शरीफ परिवार की जीत में इजाफा किया।

    गोहर अली खान ने बुनेर जीता

    पीटीआई नेता गोहर अली खान ने अपने गृहनगर बुनेर में 110,023 वोटों के साथ जीत हासिल की। जबकि एएनपी के अब्दुल रऊफ 30,302 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। गोहर अली खान फिलहाल जेल में बंद है।

    असद कैसर ने हासिल की जीता

    पूर्व नेशनल असेंबली स्पीकर और पीटीआई लीडर असद कैसर ने 115,635 वोटों के साथ जीत हासिल की। वहीं जेयूआई-एफ के फजल अली 45,567 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

    उमर अयूब खान ने जीत हासिल की

    उमर अयूब खान ने 192984 वोटों के साथ अपनी एनए सीट जीत ली है। जबकि पीएमएल-एन के बाबर नवाज खान 112,389 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

    फजलुर रहमान की गई कुर्सी

    पीटीआई नेता अली अमीन गंडापुर ने जेयूआई-एफ प्रमुख को 93443 वोटों के मुकाबले 59,922 वोटों से हरा दिया है।

    बिलावल भुट्टो-जरदारी ने मारी बाजी

    बिलावल ने सिंध में अपना गढ़ बरकरार रखा। बिलावल भुट्टो जरदारी ने 85370 वोटों के भारी अंतर से जीत हासिल की। जेयूआई-पी के नासिर महमूद 34,449 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

    आसिफ अली जरदारी ने जीता शहीद बेनजीराबाद

    पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को शहीद बेनजीराबाद में 146,989 वोटों के साथ भारी जीत मिली। जबकि पीटीआई समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवार सरदार शेर मुहम्मद रिंद बलूच 51,916 वोटों के साथ उपविजेता रहे।

    नौशेरा से हार गए परवेज खट्टक

    पाकिस्तान के कद्दावर नेता परवेज खट्टक नौशेरा की एनए-33 सीट पीटीआई समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवार सैयद शाह अहद अली शाह से 66,000 वोटों के भारी अंतर से हार गए। शाह को 93,429 वोट मिले, जबकि पूर्व केपी प्रमुख को 26,574 वोट मिले।

    अख्तर मेंगल ने बलूचिस्तान जीता

    बलूचिस्तान के पूर्व मुख्यमंत्री अख्तर मेंगल ने 3404 वोटों से अपनी सीट जीती, जबकि पीपीपी के सरदार सनाउल्लाह जहरी 2,871 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

    अब्दुल हकीम बलूच ने कराची जीता

    पीपीपी के अब्दुल हकीम बलूच ने 43,634 वोटों से अपनी सीट जीती, जबकि पीटीआई समर्थित खालिद महमूद अली 43,245 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

    यह भी पढ़ें: Pakistan Election Results: पाकिस्तान चुनाव में इमरान की पार्टी के समर्थन वाले उम्मीदवारों का चौंकाने वाला प्रदर्शन, नवाज की पार्टी को दे रहे कड़ी टक्कर