Pakistan Election: वोटिंग से एक दिन पहले इमरान खान की पार्टी ने लगाया गंदी राजनीति का आरोप, सेना पर कही ये बड़ी बात
पाकिस्तान में गुरुवार यानी 8 फरवरी को वोटिंग होनी है। इस बीच चुनाव (Pakistan Election) से एक दिन पहले बुधवार को जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पाकिस्तान दशकों में अब तक की सबसे खराब राजनीतिक इंजीनियरिंग का गवाह बनने जा रहा है। इस बार के चुनावों में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तानी आर्मी के निशाने पर है।

पीटीआई, लाहौर। पाकिस्तान में गुरुवार यानी 8 फरवरी को वोटिंग होनी है। इस बीच चुनाव (Pakistan Election) से एक दिन पहले बुधवार को जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पाकिस्तान दशकों में "अब तक की सबसे खराब राजनीतिक इंजीनियरिंग" का गवाह बनने जा रहा है।
इस बार के चुनावों में इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पाकिस्तानी आर्मी (Pakistan Army) के निशाने पर है, जबकि तीन बार के प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ सेना के काफी करीब हैं।
पीटीआई को चुनाव प्रचार करने से रोका
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) जैसे मुख्यधारा के दलों ने इस बार के चुनावों में बड़े पैमाने पर प्रचार किया है। दूसरी तरफ पीटीआई को पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने किसी भी तरह का प्रचार करने से रोक दिया है। पार्टी पर खासकर पंजाब प्रांत में रोक लगाई गई है।
पीटीआई उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस लिया
वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने पाकिस्तान के चुनाव आयोग (Election Commission of Pakistan) के द्वारा पीटीआई के चुनाव चिन्ह क्रिकेट 'बल्ले' से वंचित करने के फैसले को बरकरार रखा है। ऐसे में पीटीआई के उम्मीदवार स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि, कुछ उम्मीदवारों ने अंतिम समय में पार्टी समर्थित उम्मीदवार के पक्ष में अपना नामांकन वापस ले लिया है।
देश सबसे खराब राजनीतिक इंजीनियरिंग देख रहा
पीटीआई के प्रवक्ता रऊफ हसन ने बुधवार को मीडिया को बताया कि इस बार के चुनावों में देश पीटीआई को चुनाव जीतने से रोकने के लिए पाकिस्तान के इतिहास में अब तक की सबसे खराब राजनीतिक इंजीनियरिंग देख रहा है।
पीटीआई चुनावों में लेगी भाग
हसन ने कहा, पीटीआई को चुनाव प्रक्रिया से बाहर रखने और वांछित परिणाम प्राप्त करने के लिए चुनाव के सभी चरणों के जरिए यह अब तक की सबसे खराब राजनीतिक इंजीनियरिंग है। इन सभी राजनीतिक इंजीनियरिंग और पीटीआई नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ अत्याचार के बावजूद, इमरान खान की पार्टी गुरुवार के चुनावों में भाग लेने जा रही है।
हसन ने आगे कहा, "पीटीआई को खत्म करने और इमरान खान को राजनीतिक परिदृश्य से हटाने की 'लंदन योजना' के तहत पिछले 22 महीनों से पार्टी पर आतंक का राज कायम किया गया है।"
ये भी पढ़ें: Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर बसाईं खतरनाक मिसाइलें, पांच की मौत; जेलेंस्की की सेना ने तैयार की ये रणनीति
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।