Pakistan Election: चुनाव से पहले इमरान खान को तगड़ा झटका, पार्टी प्रत्याशी ने मरियम नवाज के पक्ष में नामांकन वापस लिया
देश में होने जा रहे आम चुनाव से पहले पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) को एक बड़ी सफलता मिली है। इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रत्याशी मेहर मुहम्मद वसीम ने पीएमएल-एन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरियम नवाज के पक्ष में अपना नाम वापस लेने की घोषणा की है। इमरान खान की पार्टी के लिए इसे एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
एएनआई, लाहौर। देश में होने जा रहे आम चुनाव से पहले पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) को एक बड़ी सफलता मिली है। इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रत्याशी मेहर मुहम्मद वसीम ने पीएमएल-एन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरियम नवाज के पक्ष में अपना नाम वापस लेने की घोषणा की है।
इमरान खान की पार्टी के लिए इसे एक बड़ा झटका माना जा रहा है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) को लाहौर में भी धक्का लगा है। लाहौर में चेयरमैन, वाइस चेयरमैन और जकात समिति के प्रमुख समेत पीपीपी के स्थानीय पदाधिकारी समर्थकों के साथ नवाज शरीफ की अगुआई वाली पीएमएल-एन में शामिल हो गए हैं।
पीटीआई प्रत्याशी वसीम ने मरियम से मुलाकात की
पीटीआई प्रत्याशी वसीम ने मरियम से मुलाकात कर लाहौर की एनए-119 सीट से उनके पक्ष में हटने और अपने समर्थकों के साथ पीएमएल-एन में शामिल होने की घाषणा की।
आयोग ने 17,816 प्रत्याशियों की सूची जारी की
पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने रविवार को नेशनल असेंबली और प्रोविंशियल असेंबली के लिए लगभग 17,816 प्रत्याशियों की सूची जारी की। इनमें से 11,785 निर्दलीय, जबकि 6031 विभिन्न दल के नेता हैं। आयोग ने देश भर के 92500 मतदान केंद्रों में से 17500 को अति संवेदनशील और 32508 संवेदनशील घोषित किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।