Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan Election 2024: नवाज शरीफ ने लोगों से PML-N को बहुमत देने का किया आग्रह, गठबंधन सरकार पर क्या बोले पूर्व पीएम?

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Thu, 08 Feb 2024 04:51 PM (IST)

    पाकिस्तान में हो रहे आम चुनाव के बीच पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) सुप्रीमो नवाज शरीफ ने गुरुवार को मतदाताओं से नेशनल असेंबली में उन्हें बहुमत देने का आग्रह किया। पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने जनता से आग्रह किया कि वे बाहर आएं और मतदान करें। उन्होंने कहा कि देश में स्थिरता लाने के लिए एक-दलीय बहुमत की आवश्यकता है ।

    Hero Image
    नवाज शरीफ ने लोगों से PML-N को बहुमत देने का किया आग्रह। फाइल फोटो।

    लाहौर, पीटीआई। Pakistan Election 2024: पाकिस्तान में हो रहे आम चुनाव के बीच पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) सुप्रीमो नवाज शरीफ ने गुरुवार को मतदाताओं से नेशनल असेंबली में उन्हें बहुमत देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी देश में जब सरकार बनाएगी तो राष्ट्र को संकट से बाहर निकालेगी। नवाज शरीफ ने पाकिस्तान में  गठबंधन सरकार की सभी संभावनाओं को भी खारिज कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक दलीय बहुमत देश के लिए महत्वपूर्णः नवाज शरीफ

    तीन बार के प्रधानमंत्री शरीफ ने अपनी बेटी मरियम नवाज के साथ प्रांतीय राजधानी में अपना वोट डालने के बाद कहा कि गठबंधन सरकार के बारे में बात न करें। देश में एक-दलीय बहुमत राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण है।  

    नवाज शरीफ ने लोगों से किया मतदान देने का आग्रह

    पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने जनता से आग्रह किया कि वे बाहर आएं और मतदान करें। उन्होंने कहा कि देश में स्थिरता लाने के लिए एक-दलीय बहुमत की आवश्यकता है। उन्होंने आगे कहा कि हमें दुर्व्यवहार और अभद्रता की इस संस्कृति को समाप्त करना होगा। चुनाव के बाद सरकार के गठन और उनकी प्राथमिकता पर बोलते हुए नवाज शरीफ ने कहा कि देश में एक पार्टी को दूसरों पर निर्भरता के बिना स्वतंत्र रूप से शासन करने के लिए बहुमत प्राप्त करना चाहिए।

    यह भी पढ़ेंः Pakistan Election 2024 : बिलावल भुट्टो ने की फोन सेवाएं तुरंत बहाल करने की मांग, पार्टी कार्यकर्ताओं से की ये अपील

    इमरान खान पर बोला हमला

    नवाज शरीफ ने इस दौरान अपने प्रतिद्वंद्वी इमरान खान पर भी निशाना साधा। उन्होंने खान पर परोक्ष रूप से हमला बोलते हुए कहा कि देश को हीलिंग टच की जरूरत है। उन्होंने शहबाज शरीफ, मरियम नवाज और हमजा शहबाज समेत पार्टी नेताओं के बलिदान पर भी प्रकाश डाला और कहा कि उन्होंने भी जेल में समय बिताया है। 

    यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान में आम चुनाव के बीच बड़ा आतंकी हमला, चुनावी ड्यूटी पर तैनात चार पुलिसकर्मियों की मौत; मोबाइल सेवाएं निलंबित