Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Earthquake: पाकिस्तान में भूकंप के झटकों से फिर डोली धरती, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग; जानें तीव्रता

    पाकिस्तान में 4.7 तीव्रता का भूकंप आया जिसका केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश पर्वत में 211 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप के झटके पेशावर और आसपास के इलाकों में महसूस किए गए। तत्काल किसी नुकसान की खबर नहीं है। यह भूकंप खैबर पख्तूनख्वा में एक महीने पहले आए 5.3 तीव्रता के भूकंप के बाद आया है।

    By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Thu, 12 Jun 2025 09:45 AM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तान में महसूस किए गए भूकंप के झटके (फाइल फोटो)

    एएनआई, पेशावर। पाकिस्तान के पेशावर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। पेशावर के निवासियों को हल्के भूकंप के झटके महसूस हुए, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.7 मापी गई। जियो न्यूज ने भूकंप विज्ञान केंद्र के हवाले से बताया कि बुधवार को पेशावर के निवासियों को हल्के भूकंप से झटका लगा, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.7 मापी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश पर्वत में 211 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। भूकंप के बाद तत्काल किसी नुकसान या हताहत की कोई जानकारी नहीं मिली है।

    एक महीने बाद आया भूकंप

    यह भूकंप इस्लामाबाद और मर्दन, स्वात, नौशेरा, स्वाबी और उत्तरी वजीरिस्तान सहित खैबर पख्तूनख्वा के कुछ हिस्सों में आए 5.3 तीव्रता के भूकंप के लगभग एक महीने बाद आया है। जियो न्यूज ने बताया कि उस भूकंप का केंद्र भी हिंदू कुश क्षेत्र में 230 किलोमीटर की गहराई पर था, जिसका निर्देशांक 36.63 एन और देशांतर 71.13 ई दर्ज किया गया था। इससे पहले अप्रैल में, पाकिस्तान के विभिन्न क्षेत्रों में दो और भूकंप आए थे।

    क्यों आता है बार-बार भूकंप?

    भारतीय प्लेट के यूरेशियन प्लेट में उत्तर की ओर धकेलने से इस क्षेत्र में अक्सर भूकंप आते हैं। यूरेशियन प्लेट में भारतीय प्लेट के उत्तर की ओर धकेले जाने के कारण इस क्षेत्र में अक्सर भूकंप आते हैं।

    इस बीच, जियो न्यूज ने इस बात पर भी जोर दिया कि कराची के बंदरगाह शहर में हाल के दिनों में लगभग 30 हल्के भूकंप आए हैं। मुख्य मौसम विज्ञानी आमिर हैदर ने बताया कि लांधी फॉल्ट लाइन दशकों के बाद एक्टिव हुई है और वर्तमान में सामान्यीकरण के फेस से गुजर रही है।

    यह भी पढ़ें: Earthquake News: अंडमान सागर में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता