Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से कांप उठा पाकिस्तान का सबसे बड़ा शहर कराची, घरों से बाहर निकले लोग

    Updated: Thu, 25 Apr 2024 03:43 PM (IST)

    पाकिस्तान का सबसे बड़ा शहर कराची बुधवार की रात को आए भूपंक के झटकों से कांप उठा। कराची में 3.2 तीव्रता का भूकंप आया जिससे लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने के लिए मजबूर होना पड़ा। पाकिस्तानी अधिकारियों के मुताबिक कराची के बाहरी इलाके में बुधवार रात भूकंप का झटका महसूस किया गया। मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यह भूकंप धरती के 12 किलोमीटर की गहराई से आया।

    Hero Image
    भूकंप धरती के 12 किलोमीटर की गहराई में दर्ज हुआ भूकंप। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, कराची। पाकिस्तान का सबसे बड़ा शहर कराची बुधवार की रात को आए भूपंक के झटकों से कांप उठा। कराची में 3.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने के लिए मजबूर होना पड़ा।

    पाकिस्तानी अधिकारियों के मुताबिक, कराची के बाहरी इलाके में बुधवार रात भूकंप का झटका महसूस किया गया।

    भूकंप धरती के 12 किलोमीटर की गहराई में दर्ज हुआ भूकंप

    मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, यह भूकंप धरती के 12 किलोमीटर की गहराई से आया। इसका असर कराची के अलावा कायदाबाद, मालिर, गडप और सादी शहर के सभी बाहरी इलाकों में महसूस किया गया। भूकंप के बाद डरे सहमें लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी के हताहत होने की खबर नहीं

    हालांकि, भूकंप की वजह से बहरिया टाउन में एक घर की दीवार में मामूली दरार पड़ गई। वहीं, इसमें किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। इससे पहले पिछले साल 16 अक्टूबर को कराची के कई इलाकों में 3.1 तीव्रता का हल्के तीव्रता वाला भूकंप आया था।

    ये भी पढ़ें: स्पेस में परमाणु हथियार तैनात करने पर US और रूस के बीच टकराव, अमेरिका ने लगाया गंभीर आरोप; चीन ने दिखाई चालाकी