Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने इमरान खान को दी चेतावनी, कहा- विवादित बयान से भारत को पहुंचा रहे फायदा

    By Devshanker ChovdharyEdited By:
    Updated: Sat, 17 Sep 2022 04:29 PM (IST)

    पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को चेतावनी दी है। उन्होंने इमरान खान को कहा है कि पाकिस्तानी आर्मी चीफ की नियुक्ति को विवादित बनाना बंद करें क्योंकि इसका फायदा भारत को मिल रहा है।

    Hero Image
    पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने इमरान खान को दी चेतावनी।

    इस्लामाबाद, एजेंसी। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को चेतावनी दी है। उन्होंने इमरान खान को कहा है कि पाकिस्तानी आर्मी चीफ की नियुक्ति को विवादित बनाना बंद करें, क्योंकि इसका फायदा भारत को मिल रहा है। रक्षा मंत्री ने कहा कि खान के विवादित बयान से भारत को बल मिलता है। ख्वाजा आसिफ ने कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उनकी नियुक्ति संविधान में बने कानून के तहत की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमरान खान पर निशाना

    स्थानीय न्यूज चैनल समा टीवी के अनुसार, पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष की नियुक्ति अगस्त तक स्थगित करने की इमरान खान की मांग को ठंडे बस्ते में डालते हुए रक्षा मंत्री ने कहा है कि वह पूर्व प्रधानमंत्री को देश को दांव पर लगाने और भारत को खुश करने नहीं देंगे। उन्होंने कहा, 'रक्षा मंत्री की नियुक्ति तय कार्यक्रम के अनुसार नवंबर में होगी। उन्होंने टिप्पणी की है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) प्रमुख इमरान खान को देश में राजनीतिक अनिश्चितता का माहौल नहीं पैदा करने देंगे, क्योंकि ऐसा करके वह भारत को फायदा पहुंचा रहे हैं।

    पाकिस्तान को मदद की आस

    इससे पहले, रक्षा मंत्री आसिफ ने SCO Summit में शामिल हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की समरकंद यात्रा को काफी सफल बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री वहां 10 देशों के राष्ट्राध्यक्ष से मुलाकात की। वह दो दिवसीय यात्रा पर समरकंद गए थे। उन्होंने कहा कि समरकंद में सभी नेताओं ने बाढ़ की मार झेल रहे पाकिस्तान के प्रति समर्थन जताया। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार और शुक्रवार को SCO Summit में राष्ट्राध्यक्षों के बीच पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कि

    या।

    नवंबर में चीन जाएंगे शहबाज शरीफ

    रक्षा मंत्री ने कहा कि शहबाज शरीफ ने चीन, रूस, इरान और तुर्किये के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सभी देशों ने पाकिस्तान की सहायता करने की प्रतिबद्धता जताई। रक्षा मंत्री ने घोषणा की है कि प्रधानमंत्री शरीफ नवंबर के पहले सप्ताह में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने के लिए बीजिंग जाएगें।

    इमरान खान का शहबाज सरकार पर तीखा हमला, कहा- पाक को अराजकता से बचाने के लिए जल्द चुनाव एकमात्र उपाय

    पूर्व पीएम इमरान खान को आतंकवाद मामले में मिली राहत, कोर्ट ने अंतरिम जमानत 20 सितंबर तक बढ़ाई