Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '2-3 दिन में भारत कुछ करेगा...', डर के साये में पाकिस्तान; रक्षा मंत्री बोले- अब हमें इन देशों से उम्मीद

    Updated: Tue, 29 Apr 2025 03:55 PM (IST)

    पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बिगड़ते रिश्तों पर बड़ा बयान दिया है। पाकिस्तान टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अगले 2-3 में ही कुछ होने वाला है। उनका यह बयान काफी सुर्खियां बटोर रहा है। वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से अभी तक इसपर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

    Hero Image
    पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने बीते दिन हमले की आशंका जताई थी। उनके इस बयान से पूरी दुनिया में खलबली मच गई थी। इसकी चर्चा अभी थमी भी नहीं थी कि पाक रक्षा मंत्री ने फिर एक बड़ा बयान दे दिया है। उनका कहना है कि 2-3 दिन में कुछ भी हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसी कड़ी में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने युद्ध के संकेत दिए हैं।

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के रक्षा मंत्री पर बड़ा एक्शन, ख्वाजा मुहम्मद आसिफ का X अकाउंट भारत में बंद

    ख्वाजा आसिफ का बयान

    पाकिस्तानी समाचार चैनल जियो न्यूज से साक्षात्कार के दौरान रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने कहा कि "आने वाले कुछ दिन बेहद अहम होंगे। चीन और सऊदी अरब समेत कई खाड़ी देश दोनों देशों के बीच चल रहे संघर्ष को रोकने की कोशिश में लगे हैं।"

    पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ के अनुसार,

    अगर कुछ होगा, तो यह 2-3 दिन में ही होगा। यह एक तत्काल खतरा है।

    पीएम मोदी ने भी दी थी चेतावनी

    भारतीय विदेश मंत्रालय ने अभी तक ख्वाजा मुहम्मद आसिफ के इस बयान पर प्रतिक्रिया नहीं दी है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले का जिक्र किया था। पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में भी कहा था कि "जम्मू कश्मीर में निर्दोष पर्यटकों को मारने वाले लोगों को सजा जरूर मिलेगी।"

    हमले का दिया था संकेत

    यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने युद्ध की तरफ इशारा किया है। बीते दिन भी उनका एक बयान तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि "भारतीय सेना जल्द ही पाकिस्तान पर हमला करने वाली है। पाकिस्तान भी इसे लेकर पूरी तरह से अलर्ट है।"

    पहलगाम हमले के बाद बढ़ा तनाव

    बता दें कि पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने सिंधु जल समझौते समेत पाकिस्तान से सारे संबंध खत्म कर दिए हैं। हालांकि, पाकिस्तान लगातार इस हमले से पल्ला झाड़ रहा है। इसी कड़ी में पाकिस्तान ने भी शिमला समझौते को रद करते हुए भारतीय विमानों के लिए अपना एयर स्पेस बंद कर दिया था।

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान ने अपने ही पैर पर मारी कुल्हाड़ी, हवाई मार्ग बंद करके होगा करोड़ों का नुकसान