Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan Crisis: श्रीलंका की राह पर पाकिस्तान, आर्थिक संकट से जूझ रहा देश; बेरोजगारी और कर्ज बड़ी समस्या

    अपनी गलत नीतियों के चलते श्रीलंका की अर्थव्यवस्था तबाह हो गई है। कभी सोने की रही लंका आज अपनी बेहाली का रोना रो रही है। अब कहा जा रहा है कि हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान भी श्रीलंका की राह पर हैं। नकदी संकट से पाकिस्तान जूझ रहा है।

    By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Mon, 31 Oct 2022 01:39 PM (IST)
    Hero Image
    आर्थिक संकट में फंसा पाकिस्तान भी धीरे-धीरे श्रीलंका बनने की राह पर

    इस्लामाबाद, एजेंसी। आर्थिक संकट में फंसा पाकिस्तान भी धीरे-धीरे श्रीलंका बनने की राह पर आगे बढ़ रहा है। पाकिस्‍तान की अर्थव्‍यवस्‍था इस समय टिक-टिक करता हुआ एक टाइम बम की तरह है। श्रीलंका के आर्थिक संकट का असर अब पाकिस्तान पर भी पड़ा है, जिसकी अर्थव्यवस्था ऐसी ही चुनौतियों का सामना कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के पास बड़ी मात्रा में कर्ज

    डेली पार्लियामेंट टाइम्स में लिखते हुए मुहम्मद हमजा क़मर ने कहा कि पाकिस्तान के पास बड़ी मात्रा में कर्ज, उच्च मुद्रास्फीति, बेरोजगारी में वृद्धि और कई अन्य व्यापक आर्थिक समस्याएं हैं जो स्पष्ट रूप से देश के सामने आने वाली कई चुनौतियों को दर्शाती हैं।

    आवश्यक वस्तुओं पर आयात, सीमित विदेशी मुद्रा स्रोत, मुक्त व्यापार पर प्रतिबंध और संचित विदेशी ऋण श्रीलंका और पाकिस्तान के साथ कई अन्य खतरनाक समानताएं हैं।

    CPEC निर्माण के लिए चीन से 46 बिलियन अमरीकी डालर मिले

    अपनी संप्रभु गारंटी के हिस्से के रूप में, पाकिस्तान को चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) के निर्माण के लिए चीन से 46 बिलियन अमरीकी डालर (अब 55 बिलियन अमरीकी डालर) प्राप्त हुए।

    क़मर ने पुष्टि की कि इन निवेशों के इक्विटी हिस्से को डॉलर के संदर्भ में 17-20 प्रतिशत की दर से रिटर्न की गारंटी दी गई थी, जिसमें ऋण-इक्विटी अनुपात 80 और 20% के बीच था।

    26 महीने से भी कम समय में चीन अपने निवेश की भरपाई कर लेगा और अगले 25 सालों तक पाकिस्तान को करता रहेगा। डेली पार्लियामेंट टाइम्स के अनुसार, इतनी ऊंची लागत देश की अर्थव्यवस्था को पंगु बना सकती है।

    यह भी पढ़ें- Pakistan: पाक सेना को कोस रहे इमरान खान का यू-टर्न, अब बोले- मजबूत करने के लिए की आलोचना

    यह भी पढ़ें-  Pakistan में फिर लागू हो सकता है सैनिक शासन, आर्थिक एवं राजनीतिक स्थिति को लेकर एक रिपोर्ट में किया गया दावा