Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan: पाकिस्तानी सांसदों के खाने में निकला कॉकरोच, प्रशासन ने संसद भवन के कैफेटेरिया को किया सील

    By Mohd FaisalEdited By:
    Updated: Sun, 31 Jul 2022 01:23 PM (IST)

    Pakistan पाकिस्तानी सांसदों के खाने में कॉकरोच मिलने के बाद पाकिस्तान के संसद भवन के दो कैफेटेरिया को सील कर दिया गया है। शिकायत के बाद ये कार्रवाई की गई है। इससे पहले साल 2014 में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी।

    Hero Image
    पाकिस्तानी सांसदों के खाने में निकला कॉकरोच (फाइल फोटो)

    इस्लामाबाद, एजेंसी। पाकिस्तान के संसद भवन (Pakistan Parliament House) में स्थित कैफेटेरिया में उस समय हंगामा मच गया। जब पाकिस्तानी सांसदों के खाने में कॉकरोच निकला। जिसके बाद इस्लामाबाद प्रशासन ने संसद भवन के दो कैफेटेरिया को सील कर दिया है। बता दें कि कई सांसदों ने घटिया भोजन के कारण इन कैफेटेरिया में भोजन करना पहले से ही बंद कर दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी सांसदों के खाने में मिला कॉकरोच

    पाकिस्तान के समा टीवी के अनुसार, कुछ सांसद भोजन कर रहे थे। तभी उन्होंने अपने भोजन में कॉकरोच को देखा। जिसके बाद उन्होंने इस्लामाबाद के जिला प्रशासन के पास इसकी शिकायत दर्ज कराई। घटना की जानकारी मिलने ही जिला प्रशासन हरकत में आया और अधिकारियों ने कैफेटेरिया में छापेमारी की। इस दौरान उन्हें कैफेटेरिया और रसोई में कई खामियां देखने को मिली। साथ ही इस दौरान उन्होंने कैफेटेरिया और रसोई में कीड़ों-मकौड़ें और गंदगी को देखा। जिसके बाद उन्होंने अगले आदेश तक दोनों कैफेटेरिया को सील कर दिया। 

    2014 में केचप की बोतल मिला था कॉकरोच

    समा टीवी ने बताया कि यह इस तरह की पहली घटना नहीं है। 2014 में सदन के एक कैफेटेरिया में केचप की बोतल के अंदर एक कॉकरोच पाया गया था। सांसदों ने 2019 में भोजन में इस्तेमाल होने वाले मांस की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाया था। स्वच्छता का निम्न मानक केवल संसद भवन तक ही सीमित नहीं है। पहले भी पार्लियामेंट लाज में चूहों के संक्रमण की सूचना मिली थी। जिस पर काफी हंगामा भी हुआ था। लेकिन संसद भवन के कैफेटेरिया में खाने में कॉकरोच मिलने को लेकर हंगामा मचा हुआ है।

    सोशल मीडिया पर हो रही घटना की चर्चा

    फिलहाल सांसदों के भोजन में कॉकरोच मिलने की घटना को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं हो रही है। हर कोई इस घटना को लेकर सवाल खड़े कर रहा है। हालांकि, इस मामले को लेकर अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है।