Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दोतरफा घिरा पाक, इधर भारत ने लिया एक्शन उधर शहबाज सरकार पर मंडराया खतरा; अब सहयोगी पार्टी PPP ने दी ये चेतावनी

    By Agency Edited By: Sakshi Pandey
    Updated: Mon, 28 Apr 2025 12:40 PM (IST)

    सिंधु जल समझौता रद होने के बाद पाकिस्तान के लिए एक और बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सिंधु नदी पर बनने वाली छह नहरों के खिलाफ सिंध प्रांत के लोगों ने हल्ला बोल दिया है। इसी कड़ी में सत्ताधारी दल की सहयोगी पार्टी PPP ने भी सरकार को अल्टीमेटम दे दिया है कि तो वो अपना समर्थन वापस ले लेंगे।

    Hero Image
    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और PPP के अध्यक्ष बिलावल भुट्टों। फाइल फोटो

    इस्लामाबाद, आईएएनएस। सिंधु जल समझौता रद होने के बाद एक तरफ पाकिस्तान को देश में सूखा पड़ने का डर सता रहा है, तो दूसरी तरफ पानी को लेकर पाकिस्तान में ही जंग छिड़ गई है। सत्ताधारी पार्टी के सहयोगी दल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) ने गठबंधन तोड़ने का अल्टीमेटम दे दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) का कहना है कि आगामी कॉउंसिल ऑफ कॉमन इंटरेस्ट (CCI) की बैठक में अगर नहर का मसला हल नहीं हुआ तो PPP अपना समर्थन वापस ले लेगी।

    2 मई को होगी CCI की बैठक

    दरअसल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत ने सिंधु नदी पर 6 नहरें बनाने का प्रस्ताव रखा है, जिससे नदी का पानी पंजाब के किसानों को मिल सके। वहीं सिंध प्रांत इसके सख्त खिलाफ है। PPP भी सिंध के लोगों के समर्थन में उतर आई है। PPP का कहना है कि अगर पंजाब में नदी पर नहर बनी तो सिंध में पानी की कमी हो जाएगी। इस मामले को हल करने के लिए पाकिस्तान सरकार ने 2 मई को CCI की बैठक बुलाई है।

    स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, PPP से सिंध के ऊर्जा मंत्री नासिर शाह ने पाक सरकार को समर्थन वापस लेने की अल्टीमेटम दिया है। नासिर शाह ने कहा -

    अगर CCI की मीटिंग में नहर का मसला हल नहीं हुआ तो PPP सरकार से अलग हो जाएगी।

    द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार नासिर शाह ने मुत्ताहिद कौमी आंदोलन पाकिस्तान (MQM-P) के नेताओं से भी मुलाकात की है। नासिर ने MQM-P से गुजारिश की है कि आगामी उपचुनाव में अपने उम्मीदवार न उतारे।

    सिंध की समस्या

    नहर परियोजना पर बात करते हुए नासिर शाह कहते हैं कि यह सिंध के लोगों के लिए एक अहम समस्या है। इसने सभी को एकजुट कर दिया है। इस मसले को लेकर सभी के विचार एक हैं। MQM-P ने भी PPP को समर्थन देने का एलान कर दिया है।

    नासिर शाह ने पाकिस्तानी सरकार को धमकी देते हुए कहा-

    हमें पता है कि अगर PPP ने सरकार का साथ छोड़ा तो सरकार गिर जाएगी। इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि सरकार नहर के मुद्दे पर किए गए अपने वादे को पूरा करेगी।

    सिंध-पंजाब हाईवे बंद

    बता दें कि इस नहर परियोजना का सिंध में काफी विरोध हो रहा है। कई वकीलों और सिविल सोसाइटी एक्टिविस्टों ने सिंध की सड़कों पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इसकी वजह से सिंध और पंजाब हाईवे पर भी तगड़ा जाम लग गया है और कई बड़े कंटेनर घंटों से इस जाम में फंसे हुए हैं।