Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan: पाकिस्तानी राजनेताओं के बुरे दौर शुरू, SC के फैसले के बाद खुल सकते हैं भ्रष्टाचार के 2000 मामले

    By Jagran NewsEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Sun, 17 Sep 2023 06:30 AM (IST)

    जो मामले संशोधनों के बाद बंद कर दिए गए थे अब बहाल किए जाएंगे। पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश उमर अता बंदियाल की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने संशोधनों के खिलाफ याचिका पर पांच सितंबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था। पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल के दौरान देश के जवाबदेही कानूनों में संशोधन किए गए थे।

    Hero Image
    पाकिस्तान में राजनेताओं के खिलाफ खुल सकते हैं भ्रष्टाचार के 2000 मामले

    इस्लामाबाद, एएनआइ: राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) कानून संशोधन मामले में पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राजनेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के लगभग 2000 मामले फिर खुल सकते हैं।

    जियो न्यूज ने शनिवार को बताया कि पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल के दौरान देश के जवाबदेही कानूनों में संशोधन किए गए थे।

    (फोटोः पूर्व पाकिस्तानी पीएम इमरान खान)

    ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान में जनता पर महंगाई की मार, 330 रुपये लीटर हुआ पेट्रोल; कितने बढ़े डीजल के दाम

    प्रधान न्यायाधीश की पीठ ने सुरक्षित रखा था फैसला

    समाचार एजेंसी ANI की खबर के मुताबिक, इन संशोधनों को चुनौती देने वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ नेता इमरान खान की याचिका को मंजूरी करते हुए अदालत ने संशोधनों को शून्य घोषित कर दिया है। जो मामले संशोधनों के बाद बंद कर दिए गए थे, अब बहाल किए जाएंगे। पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश उमर अता बंदियाल की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने संशोधनों के खिलाफ याचिका पर पांच सितंबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें