Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी सेना ने उत्तरी वजीरिस्तान में नमाज के दौरान मस्जिद पर की बमबारी, दो पश्तून नागरिकों की मौत; फैला आक्रोश

    Updated: Mon, 17 Nov 2025 08:28 PM (IST)

    पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में नमाज के दौरान एक मस्जिद पर पाकिस्तानी सेना द्वारा बमबारी की गई, जिसमें दो पश्तून नागरिक घायल हो गए। पश्तून तहफुज मूवमेंट (पीटीएम) हालैंड ने इस हमले की निंदा की है और इसे धार्मिक पवित्रता पर हमला बताया है। पीटीएम अमेरिका ने इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने की घोषणा की है।

    Hero Image

    पाकिस्तानी सेना ने उत्तरी वजीरिस्तान में नमाज के दौरान मस्जिद पर की बमबारी (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में स्थित एक मस्जिद पर नमाज के दौरान पाकिस्तानी सेना द्वारा कथित तौर पर बमबारी की गई, जिसमें दो पश्तून नागरिक घायल हो गए। पश्तून तहफुज मूवमेंट (पीटीएम) हालैंड द्वारा जारी एक बयान में यह जानकारी सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हमले से व्यापक आक्रोश फैल गया।पीटीएम हालैंड ने हमले की निंदा करते हुए इसे धार्मिक पवित्रता और मानवीय गरिमा पर सीधा हमला बताया। समूह ने इसे दशकों से चले आ रहे उत्पीड़न का नया उदाहरण करार दिया। साथ ही आरोप लगाया कि पश्तून क्षेत्रों को बार-बार युद्ध के लिए परीक्षण स्थल में बदल दिया गया है।

    क्या चेतावनी दी?

    बयान में कहा गया है, ''मस्जिद, घर, स्कूल, गांव कुछ भी सुरक्षित नहीं है।'' उन्होंने कहा कि सरकार यह स्पष्ट करे कि मस्जिद पर बमबारी किस कानून के तहत की गई। संगठन ने यह भी दावा किया कि यह हमला पश्तून समुदायों के खिलाफ व्यवस्थित हिंसा के एक पैटर्न को दर्शाता है।

    उन्होंने चेतावनी दी कि चल रहे सैन्यीकरण ने निवासियों को रोजाना भय और अलगाव में रहने पर मजबूर कर दिया है।वहीं, पश्तून तहफुज मूवमेंट अमेरिका ने पश्तून क्षेत्रों में लंबे समय से हो रहे अत्याचारों की ओर वैश्विक ध्यान आकर्षित करने के लिए बड़ी कूटनीतिक पहल की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि टेक्सास जिरगा घोषणापत्र को औपचारिक रूप से अमेरिकी कांग्रेस, संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों को प्रस्तुत किया जाएगा।

    पुलवामा से बालाकोट और अब दिल्ली धमाका, जैश की खुफिया साजिश उजागर; इटली की पत्रकार का बड़ा दावा