पाकिस्तान गिलगित-बाल्टिस्तान में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 5 की मौत
पाकिस्तान के गिलगित-बाल्टिस्तान में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में दो सैन्य अधिकारियों समेत पांच जवानों की जान चली गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मारे गए लोगों की पहचान पायलट-इन-कमांड मेजर आतिफ सह-पायलट मेजर फैसल फ्लाइट इंजीनियर नायब सूबेदार मकबूल क्रू चीफ हवलदार जहांगीर और क्रू चीफ नायक आमिर के रूप में हुई है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान में सेना का हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है। हादसा गिलगित-बाल्टिस्तान में हुआ, जिसमें दो सैन्य अधिकारियों सहित पांच जवानों की मौत हो गई।
मारे गए लोगों की पहचान पायलट-इन-कमांड मेजर आतिफ, सह-पायलट मेजर फैसल, फ्लाइट इंजीनियर नायब सूबेदार मकबूल, क्रू चीफ हवलदार जहांगीर और क्रू चीफ नायक आमिर के रूप में हुई है।
पाकिस्तान में सेना का MI-17 हेलीकॉप्टर क्रैश
पाकिस्तान सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रेगूलर ट्रेनिंग पर निकले एक एमआई-17 हेलीकॉप्टर ने तकनीकी खराबी आने के बाद लैंडिंग की कोशिश की, इस दौरान वो दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसा दियामर में थकदास छावनी से लगभग 12 किलोमीटर दूर हुदोर गांव के पास रात लगभग 1 बजे हुई।
हादसे में 2 अधिकारियों सहित 5 जवानों की मौत
इससे पहले, गिलगित-बाल्टिस्तान सरकार के प्रवक्ता फैजुल्लाह फारक ने कहा था कि "हमारा एक हेलीकॉप्टर" डायमर जिले के चिलास इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट सहित पांच सदस्य मारे गए। उनके बयान से ऐसा लग रहा था कि हेलीकॉप्टर गिलगित-बाल्टिस्तान सरकार का था और मारे गए लोग भी क्षेत्रीय सरकार के ही थे।
पाकिस्तानी सेना ने की हादसे की पुष्टि
हालांकि, कुछ घंटों बाद सेना की मीडिया सेल ने पुष्टि की कि यह एक सैन्य विमान था। इसके अलावा, डायमर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद ने कहा कि हेलीकॉप्टर एक नए प्रस्तावित हेलीपैड पर टेस्ट लैंडिंग कर रहा था।
पिछले महीने भी हुआ था हादसा
पिछले महीने खैबर पख्तूनख्वा सरकार के एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद, हाल के हफ्ते में यह दूसरा हेलीकॉप्टर हादसा है।
(समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- Pakistan Floods: पाकिस्तान में भीषण बाढ़ ने पहुंचाया मोहनजोदड़ो को नुकसान, सिंध प्रांत के कई स्थल भी हुए क्षतिग्रस्त
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।