पाकिस्तानी सेना का बड़ा दावा, कहा- मार गिराए अफगानिस्तान की सीमा से घुसपैठ करने वाले 30 आतंकवादी
पाकिस्तान की सेना ने दावा किया है कि उन्होंने अफ़गानिस्तान की सीमा पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे 30 आतंकवादियों को मार गिराया है। पहले भी अफ़गानिस्तान की सीमा से पाकिस्तान में घुसपैठ की कोशिशें हुई हैं। इसी साल मार्च में पाकिस्तानी सेना ने एक ऑपरेशन में 16 इस्लामी आतंकवादियों को मार गिराया था।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान की सेना ने दावा किया है कि अफगानिस्तान की सीमा से घुसपैठ की कोशिश करने वाले 30 आतंकवादियों को उसने मार गिराया है। इससे पहले भी कई बार अफगान की सीमा से पाकिस्तान की ओर घुसपैठ की कोशिश होती रही है।
#BREAKING Pakistan army says killed 30 militants trying to cross from Afghanistan pic.twitter.com/NL7kbqRjO2
— AFP News Agency (@AFP) July 4, 2025
इसी साल मार्च में पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के साथ देश की पश्चिमी सीमा पर बड़ा ऑपरेशन चलाते हुए 16 इस्लामी आतंकवादियों को मार गिराया था।
पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने एक बयान जारी कर बताया कि सुरक्षाबलों ने 2 और 3 जुलाई की रात को आतंकवादी उत्तरी वजीरिस्तान जिले के हसन क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। बयान में कहा गया है कि मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा गोला-बारूद बरामद किया गया।
अफगानिस्तान से लगने वाली सीमा बंद
हाल ही में पाकिस्तान ने सुरक्षा कारणों के मद्देनजर अफगानिस्तान से लगने वाली सीमा को अस्थायी रूप से अगले आदेश तक बंद कर दिया है। एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में शनिवार को हुए आत्मघाती हमले और अफगान की सीमा से लगे प्रांतों में झड़पों के बाद गुलाम खान सीमा को बंद कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।