Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी सेना का बड़ा दावा, कहा- मार गिराए अफगानिस्तान की सीमा से घुसपैठ करने वाले 30 आतंकवादी

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 11:03 AM (IST)

    पाकिस्तान की सेना ने दावा किया है कि उन्होंने अफ़गानिस्तान की सीमा पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे 30 आतंकवादियों को मार गिराया है। पहले भी अफ़गानिस्तान की सीमा से पाकिस्तान में घुसपैठ की कोशिशें हुई हैं। इसी साल मार्च में पाकिस्तानी सेना ने एक ऑपरेशन में 16 इस्लामी आतंकवादियों को मार गिराया था।

    Hero Image
    पाकिस्तानी सेना का बड़ा दावा (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान की सेना ने दावा किया है कि अफगानिस्तान की सीमा से घुसपैठ की कोशिश करने वाले 30 आतंकवादियों को उसने मार गिराया है। इससे पहले भी कई बार अफगान की सीमा से पाकिस्तान की ओर घुसपैठ की कोशिश होती रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी साल मार्च में पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के साथ देश की पश्चिमी सीमा पर बड़ा ऑपरेशन चलाते हुए 16 इस्लामी आतंकवादियों को मार गिराया था।

    पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने एक बयान जारी कर बताया कि सुरक्षाबलों ने 2 और 3 जुलाई की रात को आतंकवादी उत्तरी वजीरिस्तान जिले के हसन क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। बयान में कहा गया है कि मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा गोला-बारूद बरामद किया गया।

    अफगानिस्तान से लगने वाली सीमा बंद

    हाल ही में पाकिस्तान ने सुरक्षा कारणों के मद्देनजर अफगानिस्तान से लगने वाली सीमा को अस्थायी रूप से अगले आदेश तक बंद कर दिया है। एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में शनिवार को हुए आत्मघाती हमले और अफगान की सीमा से लगे प्रांतों में झड़पों के बाद गुलाम खान सीमा को बंद कर दिया गया है।

    'भारत-पाक संघर्ष में अपने हथियारों की टेस्टिंग कर रहा था चीन', ऑपरेशन सिंदूर पर उप सेना प्रमुख का बड़ा बयान