Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan: सेना प्रमुख जनरल बाजवा का टैक्स डेटा लीक, दो अधिकारियों को सेवा से किया गया निलंबित

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Fri, 25 Nov 2022 11:13 PM (IST)

    पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा (General Qamar Javed Bajwa) और उनके परिवार के टैक्स लीक मामले में शामिल आधिकारियों पर पाकिस्तानी टैक्स अथारिटी ने सख्त कदम उठाया है। अथारिटी ने टैक्स लीक के आरोप में दो अधिकारियों को सेवा से निलंबित कर दिया है।

    Hero Image
    सेना प्रमुख जनरल बाजवा का टैक्स डेटा लीक, दो अधिकारियों को सेवा से किया गया निलंबित । फाइल फोटो।

    इस्लामाबाद, पीटीआइ। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा (General Qamar Javed Bajwa) और उनके परिवार के टैक्स लीक मामले में शामिल आधिकारियों पर पाकिस्तानी टैक्स अथारिटी ने सख्त कदम उठाया है। अथारिटी ने टैक्स लीक के आरोप में दो अधिकारियों को सेवा से निलंबित कर दिया है। स्थानीय मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है। वित्त मंत्री इशाक डार द्वारा शुरू की गई जांच के बाद दोनों अधिकारियों पर यह कार्रवाई की गई है। खोजी वेबसाइट फैक्ट फोकस की एक रिपोर्ट में बाजवा और उनके परिवार के सदस्यों के टैक्स संबंधी डाक्यूमेंट आनलाइन पोस्ट किए गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो अधिकारियों को सेवा से किया गया निलंबित

    वेबसाइट की रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि सेना प्रमुख के रूप में उनके दोनों कार्यकाल के दौरान बाजवा और उनके परिवार की संपत्ति काफी तेजी से बढ़ी है। दुनिया न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि विभाग द्वारा निलंबित अधिकारी देश के शीर्ष कर निकाय फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू (FBR) की अंतर्देशीय राजस्व सेवा के अधिकारी हैं। सूत्रों ने दुनिया न्यूज को बताया कि शुरुआती जांच के बाद दोनों अधिकारी आतिफ नवाज और जहूर अहम को सेवा से निलंबित कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- Fact Check: सऊदी फुटबॉलर यासिर अल-शहरानी की नहीं हुई फीफा वर्ल्ड कप में घायल होने के बाद मौत, अफवाह हो रही वायरल

    वित्त मंत्री ने दिए थे जांच के आदेश

    शुरुआती जांच के मुताबिक, दोनों अधिकारियों ने लागइन और पासवर्ड के माध्यम से डेटा लीक किया जो फिलहाल जांच के घेरे में हैं। इससे पहले वित्त मंत्री डार ने निवर्तमान सेना प्रमुख के परिवार के सदस्यों की कर संबंधी जानकारी लीक होने पर जांच के आदेश दिए थे।

    यह भी पढ़ें- 1971 की जंग पर जनरल बाजवा का विवादित बयान, कहा- केवल 34 हजार जवानों ने किया था भारत के सामने आत्‍मसमर्पण

    यह भी पढ़ें- खास बातचीतः फियो डीजी अजय सहाय के अनुसार भारत अपनी शिपिंग लाइन खड़ी करे तो हर साल 25 अरब डॉलर रेमिटेंस बचेगा

    comedy show banner