पाक सेना प्रमुख आसिम मुनीर का अमेरिका दौरा, शीर्ष अधिकारियों से करेंगे मुलाकात
पीटीआई के अनुसार पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर इस सप्ताह अमेरिका का दौरा करेंगे जहाँ वे शीर्ष अमेरिकी अधिकारियों से मिलेंगे। यह दौरा भारत-पाक संघर्ष के बाद उनका दूसरा अमेरिकी दौरा है। पिछली यात्रा के दौरान उन्हें राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा सम्मानित किया गया था। हाल ही में अमेरिकी जनरल कुरिल्ला ने पाकिस्तान को आतंकवाद विरोधी प्रयासों में असाधारण साझेदार बताया था।

पीटीआई, इस्लामाबाद। तेजी से बदलते सामरिक समीकरणों के बीच पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर इस सप्ताह फिर अमेरिका का दौरा करने वाले हैं, वहां वे शीर्ष अमेरिकी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। भारत-पाक के बीच हुए संघर्ष के बाद से यह उनका दूसरा अमेरिकी दौरा है। जून में मुनीर ने अमेरिका का पांच दिवसीय दौरा किया था। उस दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ लंच भी किया था।
उस बैठक के परिणामस्वरूप ट्रंप ने विभिन्न क्षेत्रों में अमेरिका-पाकिस्तान सहयोग को बढ़ाने की घोषणा की थी, जिसमें एक तेल सौदा भी शामिल था। समाचार पत्र डान के अनुसार, फील्ड मार्शल मुनीर के इस सप्ताह अमेरिका में अपने अमेरिकी समकक्षों के साथ बैठक के लिए पहुंचने की उम्मीद है।
सूत्रों ने बताया कि यह दौरा अमेरिका के केंद्रीय कमान के प्रमुख जनरल माइकल एरिक कुरिल्ला द्वारा जुलाई के अंत में पाकिस्तान की यात्रा के बाद हो रहा है।
जनरल कुरिल्ला को पाकिस्तान सरकार ने किया सम्मानित
चार अगस्त को जारी एक प्रेस बयान में केंद्रीय कमान ने जनरल कुरिल्ला की हालिया पाकिस्तान यात्रा और क्षेत्र के अन्य देशों का उल्लेख किया था। इस यात्रा के दौरान जनरल कुरिल्ला को पाकिस्तान सरकार द्वारा निशान-ए-इम्तियाज (मिलिट्री) से सम्मानित किया गया।
मुनीर की पिछली यात्रा के दौरान उन्हें राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा अभूतपूर्व सम्मान दिया गया था जोकि आमतौर पर विदेशी राष्ट्राध्यक्षों के लिए होता है। हालांकि, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस या अमेरिका में पाकिस्तान के दूतावास से इस दौरे को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
वैसे मुनीर का यह दौरा ऐसे वक्त हो रहा है जब हाल ही में अमेरिकी जनरल कुरिल्ला ने हाल ही में अमेरिकी संसद में पाकिस्तान को आतंकवाद विरोधी प्रयासों में असाधारण साझेदार बताया था।
उन्होंने क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने में पाकिस्तान की भूमिका की भी प्रशंसा की थी। यहां बता दें कि अमेरिका और पाकिस्तान के बीच संबंध उस समय तनावपूर्ण हो गए थे जब मई 2011 में अमेरिकी बलों ने पाकिस्तान के एबटाबाद में एक गुप्त आपरेशन में अल-कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।