Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वित्तीय संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने 15.5 प्रतिशत बढ़ाया रक्षा बजट, वित्त मंत्री डार बोले- यह चुनावी...

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Fri, 09 Jun 2023 11:28 PM (IST)

    वित्त मंत्री इशाक डार ने संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली में बजट पेश करते हुए कहा कि आगामी वित्त वर्ष में 3.5 प्रतिशत की वृद्धि दर का लक्ष्य रखा गया है। डार ने कहा कि इस बजट को चुनावी बजट के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए।

    Hero Image
    पाकिस्तान में वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश (फोटो: एएफपी)

    इस्लामाबाद, पीटीआई। वित्तीय संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने शुक्रवार को पेश अगले वित्त वर्ष के बजट में रक्षा क्षेत्र पर व्यय को 15.5 प्रतिशत बढ़ाकर 1.8 लाख करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव रखा। घटते विदेशी भंडार से होने वाली संभावित नुकसान को रोकने की कोशिश कर रहे पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 14.4 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वित्त मंत्री इशाक डार ने संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली में बजट पेश करते हुए कहा,

    आगामी वित्त वर्ष में 3.5 प्रतिशत की वृद्धि दर का लक्ष्य रखा गया है।

    क्या बोले वित्त मंत्री डार?

    डार ने कहा कि इस बजट को चुनावी बजट के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए। इसे एक जिम्मेदार बजट के तौर पर देखा जाना चाहिए। पिछले वर्ष अप्रैल में इमरान खान सरकार हटने के बाद से जारी राजनीतिक अस्थिरता के बीच पाकिस्तान में इसी वर्ष चुनाव होने वाले हैं।

    बजट में रक्षा क्षेत्र के लिए कितने करोड़ आवंटित?

    उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र के लिए बजट में 1,804 अरब रुपये का प्रस्ताव रखा गया है, जो पिछले साल के 1,523 अरब रुपये के प्रस्ताव से 15.5 प्रतिशत ज्यादा है। रक्षा व्यय पाकिस्तान के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का लगभग 1.7 प्रतिशत है।