Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफगान शरणार्थियों पर जुल्म ढा रहा पाकिस्तान! दो महीने में 2 लाख लोगों ने छोड़ा PAK; पढ़ें क्या है वजह

    पाकिस्तान में अफगान नागरिकों का निर्वासन जारी है जिसमें अप्रैल से तेजी आई है। गृह मंत्रालय के अनुसार दो लाख से अधिक अफगान नागरिक पाकिस्तान छोड़ चुके हैं। अप्रैल में 135000 और मई में 67000 अफगान नागरिकों ने देश छोड़ा। जून के पहले दो दिनों में 3000 से अधिक अफगान वापस भेजे गए। तालिबान के सत्ता में आने के बाद से हजारों अफगानी पाकिस्तान पहुंचे।

    By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Wed, 04 Jun 2025 07:43 PM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तान में रह रहे अफगान नागरिकों का निर्वासन जारी।(फोटो सोर्स: रॉयटर्स)

    एएनआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान में रह रहे अफगान नागरिकों का निर्वासन जारी है। गृह मंत्रालय ने बताया कि अप्रैल में सरकार द्वारा निर्वासन अभियान तेज किए जाने के बाद से दो लाख से अधिक अफगान पाकिस्तान छोड़ चुके हैं।

    अप्रैल में 135,000 से अधिक अफगान नागरिकों ने पाकिस्तान छोड़ा, जबकि मई में यह संख्या 67,000 रही। जून के पहले दो दिनों में 3,000 से अधिक अफगान वापस भेजे जा चुके हैं। दशकों से लाखों अफगान नागरिक पाकिस्तान में रह रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद हजारों अफगान पहुंचे पाकिस्तान 

    2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से हजारों और अफगानी भागकर पाकिस्तान पहुंचे। मंत्रालय ने कहा कि नवंबर 2023 में निर्वासन कार्यक्रम शुरू होने के बाद से 10 लाख से अधिक अफगान अपने वतन लौट चुके हैं। ऐसा अनुमान है कि लगभग 30 लाख अफगान नागरिक अब भी पाकिस्तान में रह रहे हैं।