पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में 4 पुलिसकर्मियों की हत्या, मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने बरसाईं गोलियां
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो अलग-अलग गोलीबारी की घटनाओं में चार पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई। लक्की मारवत जिले के सराय नौरंग में मोटर ...और पढ़ें

खैबर पख्तूनख्वा में पुलिसकर्मियों पर हमला (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो अलग-अलग गोलीबारी की घटनाओं में अज्ञात बंदूकधारियों ने चार पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी। ये घटनाएं लक्की मारवत और बन्नू जिलों में हुईं।
लक्की मारवत पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार, सराय नौरंग शहर में अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने गोलीबारी की, जिसमें ड्यूटी पर तैनात तीन यातायात अधिकारी मारे गए। हमलावर मौके से फरार हो गए।
दूसरी घटना में, मंदान इलाके में गोलीबारी की घटना में एक जवान मारा गया। वह जवना घर से मंदान पुलिस स्टेशन में ड्यूटी पर रिपोर्ट करने जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने गोलियां चलाईं, जिससे उसकी मौत हो गई। (समाचार एजेंसी पीटाई के इनपुट के साथ)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।