पेशावर, पीटीआई। पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी में मस्जिद को निशाना बनाने की साजिश अफगानिस्तान में रची गई थी और आत्मघाती हमले की जांच कर रहे देश के कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
30 जनवरी को तालिबान के एक आत्मघाती हमलावर ने पेशावर की एक मस्जिद में दोपहर की नमाज के दौरान खुद को उड़ा लिया, जिसमें 101 लोग मारे गए और 200 से अधिक अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने पहले कहा था कि हमलावर ने उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में घुसने के लिए पुलिस की वर्दी पहन रखी थी और वह हेलमेट और नकाब पहने मोटरसाइकिल पर सवार था।
हमले की साजिश अफगानिस्तान में रची गई
जांच अधिकारियों ने कहा कि पेशावर मस्जिद आत्मघाती हमले की साजिश अफगानिस्तान में रची गई थी और काबुल स्थित खुफिया एजेंसी द्वारा वित्त पोषित थी। अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल पेशावर के हलचल भरे बाजार सरकी गेट में दो बार बेची गई। पुलिस ने कहा कि उन्होंने मोटरसाइकिल के विक्रेताओं को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों ने विनाशकारी विस्फोट में शामिल 17 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।
इस बीच, काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट पेशावर ने आत्मघाती हमलावर की मदद करने वालों के लिए 10 मिलियन PKR के इनाम की घोषणा की है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पुलिस प्रमुख मोअज्जम जाह अंसारी ने कहा कि आत्मघाती हमलावर की पहचान उसके डीएनए नमूनों के जरिए की गई है। उन्होंने कहा, "इस जघन्य हमले के पीछे शामिल लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"
Video: Pakistan के Peshawar की मस्जिद में धमाका, अबतक 20 की मौत, 90 से ज्यादा घायल | Pakistan Blast Video
टीटीपी ने हमले की ली थी जिम्मेदारी
प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। हालांकि, बाद में संगठन ने खुद को हमले से अलग कर लिया। इस महीने की शुरुआत में हुई शीर्ष समिति की बैठक के दौरान, पाकिस्तान के नागरिक और सैन्य नेतृत्व ने टीटीपी को नियंत्रित करने के लिए अफगान तालिबान प्रमुख हैबुतल्ला अखुंदजादा के हस्तक्षेप की मांग करने का फैसला किया।
ये भी पढ़ें- पहले ही फंडिंग की कमी से जूझ रहे स्टार्टअप्स को लग रहा विदेशी निवेशकों की बेरुखी का डर
ये भी पढ़ें- Fact Check : ट्रेन से दिल्ली जाते शाहरुख खान की पुरानी तस्वीर अब झूठे दावे के साथ वायरल