Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan: पाक पुलिस ने प्रतिबंधित ISIS, अल-कायदा के 10 संदिग्ध आतंकवादियों को किया गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Sat, 28 Oct 2023 03:25 PM (IST)

    पाकिस्तान की पंजाब पुलिस की आतंकवाद निरोधक पुलिस (Counter-terrorism police) ने शनिवार को आईएसआईएस और अल-कायदा (ISIS and Al-Qaeda) सहित विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों के 10 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार करके प्रांत में एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करने का दावा किया है।

    Hero Image
    पाक पुलिस ने प्रतिबंधित ISIS, अल-कायदा के 10 संदिग्ध आतंकवादियों को किया गिरफ्तार

    पीटीआई, लाहौर। पाकिस्तान की पंजाब पुलिस की आतंकवाद निरोधक पुलिस (Counter-terrorism police) ने शनिवार को आईएसआईएस और अल-कायदा (ISIS and Al-Qaeda) सहित विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों के 10 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार करके प्रांत में एक "बड़ी आतंकी साजिश" को नाकाम करने का दावा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक पुलिस ने 10 आतंकियों को किया गिरफ्तार

    काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (CTD) ने एक बयान में कहा कि उसने इस सप्ताह के दौरान पंजाब के विभिन्न जिलों में 117 खुफिया आधारित ऑपरेशन चलाए, जिसमें 117 लोगों से पूछताछ की गई और 10 आतंकवादियों को हथियारों, विस्फोटकों और अन्य प्रतिबंधित सामग्रियों के साथ गिरफ्तार किया गया।

    यह दावा करते हुए कि आतंकवादियों ने 120 मिलियन से अधिक की आबादी वाले प्रांत पंजाब में "तोड़फोड़ की योजना बनाई थी और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को निशाना बनाना चाहते थे", बयान में कहा गया है कि वे प्रतिबंधित संगठनों दाएश (आईएसआईएस), अल कायदा, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी), लश्कर-ए-झांगवी और 313 ब्रिगेड आतंकवादी समूह से संबंधित थे।

    आतंकियों के कब्जे से बरामद हुए कई हथियार

    सीटीडी ने कहा कि इन आतंकवादियों की गिरफ्तारी लाहौर, रहीम यार खान, सेरगोधा और बहावलपुर में की गई।

    आतंकियों के कब्जे से दो ID बम, एक हैंड ग्रेनेड, तीन डेटोनेटर, 11 फीट सेफ्टी फ्यूज वायर, प्रतिबंधित साहित्य और नकदी बरामद की गई है।

    पुलिस ने उनके खिलाफ आठ मामले दर्ज किए हैं और उन्हें आगे की जांच के लिए अज्ञात स्थान पर स्थानांतरित कर दिया है।

    यह भी पढ़ें- MP Election 2023: प्रियंका गांधी के MP दौरे पर CM शिवराज ने किया कटाक्ष, बोले- कांग्रेस मध्य प्रदेश में खोल रही झूठ की दुकान

    यह भी पढ़ें- Israel Hamas Remark: इजरायल-हमास युद्ध पर शशि थरूर के बयान पर बवाल! अब कांग्रेस ने रखा अपना पक्ष