Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shehbaz Sharif in London: लंदन पहुंचे पाकिस्‍तान के पीएम शहबाज शरीफ, बड़े भाई नवाज शरीफ से करेंगे मुलाकात

    By Piyush KumarEdited By:
    Updated: Wed, 11 May 2022 04:26 PM (IST)

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ अपने बड़े भाई नवाज शरीफ से मिलने लंदन पहुंचे हैं। जानिए आखिर क्यों है दोनों भाई की यह बैठक महत्वपूर्ण। बता दें क ...और पढ़ें

    Hero Image
    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की फाइल फोटो (सोर्स: एएनआइ)

     इस्लामाबाद, एएनआइ। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif)  अपने बड़े भाई एवं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) से मिलने लंदन पहुंचे हैं। राजनीतिक विचार विमर्श को लेकर दोनों भाई सहित कई नेताओं के बीच बैठक होने वाली है।यह मुलाकात नवाज शरीफ के बेटे हसन नवाज के स्टैनहोप हाउस स्थित कार्यालय में रात 8 बजे होने की उम्मीद है। पाकिस्तान न्यूज चैनल समा टीवी ने बुधवार को सूचना दी है कि शहबाज के साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी लंदन पहुंचे, जिसमें संघीय मंत्री और पीएमएल-एन नेता शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समा टीवी ने कि प्रतिनिधिमंडल में अहसान इकबाल, मिफ्ताह इस्माइल, अयाज सादिक, मरियम औरंगजेब, साद रफीक और ख्वाजा आसिफ शामिल हैं। सूत्रों का हवाला देते हुए, डेली टाइम्स ने बताया कि नवाज शरीफ को कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर पार्टी नेतृत्व से परामर्श करने की आवश्यकता है, जिनके बारे में उन्हें आपत्ति है। 

    "बड़ा निर्णय"लेने की है उम्मीद

    डेली टाइम्स के मुताबिक, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) पार्टी द्वारा एक "बड़ा निर्णय" लेने की उम्मीद है। इस वजह है कि उन्होंने ऑनलाइन आयोजित करने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया।लंदन में मीडिया से बात करते हुए, पूर्व पीएम ने कहा कि वह शहबाज शरीफ और उनके साथ आने वाले अन्य लोगों से मिलने के लिए उत्सुक हैं, वें प्रकाशन ने आगे बताया।गौरतलब है कि पिछले महीने नवीज शरीफ को ब्रिटेन से स्वदेश लौटने के लिए पासपोर्ट जारी किया था। द एक्सप्रेस ट्रिबयून के मुताबिक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली नऊ सरकार द्वारा पासपोर्ट जारी किया गया।

    नवाज शरीफ से मिले थे बिलावल भुट्टो-जरदारी

    गौरतलब है कि पिछले महीने नवाज शरीफ ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी से भी मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद बिलावल भुट्टो-जरदारी में पाकिस्तान के विदेश मंत्री नियुक्त किए गए बता दें कि भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी ठहराए गए नवाज 2019 से खराब स्वास्थ्य के बहाने लंदन में रह रहे हैं। नवाज शरीफ के मुताबिक, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) सरकार ने पाकिस्तान को गहरे आर्थिक संकट में छोड़ दिया था।