Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो PAK PM बदलने वाले हैं अपना नाम! शहबाज ने ऐसा क्या कहा जो जमकर उड़ रही खिल्ली

    Pak News जनसभाओं के दौरान अक्सर भावनाओं में बह जाने वाले पड़ोसी मुल्क के पीएम ने दावा किया है कि अगर विकास और अर्थव्यवस्था में पाकिस्तान ने भारत को पीछे नहीं छोड़ दिया तो उनका नाम शहबाज शरीफ नहीं। शरीफ के भाषण का डेढ़ मिनट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद से उनकी जमकर खिल्ली उड़ रही है।

    By Jagran News Edited By: Mahen Khanna Updated: Tue, 25 Feb 2025 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    शहबाज का उड़ रहा मजाक। (फाइल फो)

    जेएनएन, नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हाल ही में इतना बड़ा दावा कर दिया है, जिसके बाद उनके नाम पर खतरा मंडराने लगा है। जनसभाओं के दौरान अक्सर भावनाओं में बह जाने वाले पड़ोसी मुल्क के पीएम ने दावा किया है कि अगर विकास और अर्थव्यवस्था में पाकिस्तान ने भारत को पीछे नहीं छोड़ दिया, तो उनका नाम शहबाज शरीफ नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेढ़ मिनट का वीडियो हो रहा वायरल

    शरीफ के भाषण का डेढ़ मिनट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद से उनकी जमकर खिल्ली उड़ रही है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित डेरा गाजी खान में आयोजित एक जनसभा के दौरान शनिवार को शरीफ ने कहा था कि सरकार आम आदमी की जरूरतों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।

    उन्होंने कहा,

    पाकिस्तान के हालात सुधारने के लिए हम दिन-रात काम करेंगे। तरक्की और विकास को लेकर हमारी कोशिशों के चलते अगर हमनें भारत को पीछे नहीं छोड़ा, तो मेरा नाम शहबाज शरीफ नहीं। हम सभी एकजुट होकर काम करेंगे ताकि पाकिस्तान महान बने और भारत को हरा दे।

    छाती पीटते और मेज थपथपाते नजर आए शहबाज

    शरीफ के इस भाषण की खासियत उनके हाव-भाव थे, जिसमें वह कभी अपनी मुट्ठी और हाथ हवा में लहराते दिखे तो कभी मंच पर उछलते, छाती पीटते और मेज थपथपाते नजर आए। अलग-अलग प्रोफाइल से जब यह वीडियो साझा किया गया, तब यूजर्स बिना रुके ट्रोल कर रहे हैं।

    रणदीप सिसोदिया ने लिखा- 'पहले इसको बोलो अच्छे से खड़ा होना सीख ले। किसी भी वक्त स्टेज से गिर जाएगा।' ब्लूग्रीन प्लैनेट ने कहा, 'भारत को हराने से पहले पाकिस्तान में वाइफाइ सिग्नल तो मजबूत कर। डेंगू, कर्ज से निपट लो।'

    पाकिस्तान की हालत खराब

    इंस्टैंट इंफो ने बताया,'भारत पांचवीं सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था है, जिसकी 6-7 प्रतिशत सालाना बढ़ने की संभावना है, जबकि पाकिस्तान भारत की अर्थव्यवस्था का दसवां हिस्सा है और 1-3 प्रतिशत विकास दर पाने में जूझ रहा है।'

    एसपी सिंह ने लिखा कि अचानक से इसे क्या हो गया? इतनी बड़ी बयानबाजी। अंकित उत्तम पूछते हैं, 'तो अब आपका नया नाम क्या होगा?' आनंद कूडगी ने कहा, 'पाक पीएम बहुत हिलता है।' मिस्टर एनालिस्ट ने लिखा, 'पाकिस्तान को बेहतर मिलना चाहिए। अगर पाक सेना ने चुनाव में धांधली नहीं की होती तो वह लंदन में अपने भाई का धंधा संभाल रहे होते।' सेल्वम संदनम ने कहा, ''इसने कोई सस्ता पाकिस्तानी नशा कर लिया है।'' पसुपति ने लिखा, ''तो अब सारे पाकिस्तानियों को ईमानदारी से हर हफ्ते 70 घंटे काम करना शुरू कर देना चाहिए।''