Pakistan: ऊंचाई पर रखे कंटेनर से शख्स को सुरक्षाबलों ने दे दिया धक्का; मंत्री बोले- व्यक्ति पूरी तरह ठीक
पाकिस्तान में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा बलों ने एक व्यक्ति को कंटेनरों के ढेर से धक्का दे दिया। इस मामले पर पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने शनिवार को कहा कि इस्लामाबाद में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के विरोध प्रदर्शन के दौरान कंटेनर से गिरते हुए वायरल वीडियो में देखा गया व्यक्ति पूरी तरह से ठीक है।
एएनआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा बलों ने एक व्यक्ति को कंटेनरों के ढेर से धक्का दे दिया। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वारयल हो रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि वह व्यक्ति कंटेनर पर नमाज पढ़ रहा था। हालांकि दैनिक जागरण उस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वायरल वीडियो में देखा गया व्यक्ति पूरी तरह से ठीक- मंत्री का दावा
बीबीसी की एक रिपोर्ट में इमरान खान की पार्टी, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) का हवाला देते हुए कहा गया है कि वह व्यक्ति कंटेनर के शीर्ष पर नमाज कर रहा था, जब सुरक्षा बलों ने उसे बेरहमी से तीन मंजिल के बराबर ऊंचाई से धक्का दे दिया। हालांकि इस मामले पर पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने शनिवार को कहा कि इस्लामाबाद में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के विरोध प्रदर्शन के दौरान कंटेनर से गिरते हुए वायरल वीडियो में देखा गया व्यक्ति पूरी तरह से ठीक है।
Pakistani police throw man from three-story-high stack of shipping containers while he is praying pic.twitter.com/vjaVXza4Vb
— Bad Cops 🚨 (@CopsGoneWrong) November 27, 2024
पीटीआई समर्थक अपने नेता और पार्टी प्रमुख इमरान खान की रिहाई की मांग कर रहे थे। 26 नवंबर को विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया और पीटीआई समर्थकों पर सुरक्षा बलों द्वारा तीव्र आंसू गैस के गोले दागे गए। डॉन के मुताबिक, एक फोटोग्राफर ने एक तस्वीर खींची जिसमें एक आदमी कंटेनर के किनारे से लटका हुआ है जबकि वर्दीधारी लोग उसके ऊपर खड़े हैं।
घटना का एक वीडियो भी वायरल हो गया, जिससे सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे किए गए, कुछ पोस्ट में आरोप लगाया गया कि उस व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। इन दावों को खारिज करते हुए मंत्री तरार ने कहा कि प्रचार किया गया कि नमाज पढ़ रहे एक व्यक्ति को धक्का देकर मार दिया गया। वह मंडी बहाउद्दीन का रहने वाला है और पूरी तरह से ठीक है। उसका वीडियो सामने आया है, उसके हाथ में चोट लगी है और पट्टियां लगी हुई हैं।
पाकिस्तान में जारी है हिंसा
तरार ने आगे दावा किया कि वह आदमी एक दोस्त के साथ एक चुनौती के हिस्से के रूप में एक टिकटॉक वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था और उस समय प्रार्थना नहीं कर रहा था, जैसा कि डॉन की रिपोर्ट में बताया गया है। इससे पहले, अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) के अध्यक्ष ऐमल वली खान ने पीटीआई सहित हिंसा भड़काने वाले राजनीतिक दलों पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।