Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'प्लीज शर्म करें,' प्राइवेट वीडियो लीक होने पर पाकिस्तानी होस्ट ने दिया ऐसा रिएक्शन

    Updated: Mon, 18 Nov 2024 03:35 PM (IST)

    अब प्राइवेट वीडियो लीक होने वाली इस लिस्ट में पाकिस्तानी टीवी होस्ट मथिरा मोहम्मद का नाम भी जुड़ गया है।हालांकि अभी वीडियो वेरिफाइड नहीं है इसलिए इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती।32 साल की मथिरा ने भी अपने लीक वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज की है। मथिरा ने आरोप लगाया कि लोग उनके नाम से फर्जी तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं।

    Hero Image
    प्राइवेट वीडियो लीक होने पर पाकिस्तानी होस्ट का रिएक्शन (फोटो-सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली:  पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसरों के प्राइवेट वीडियो इन दिनों तेजी से लीक हो रहे हैं। अब लीक होने वाली इस लिस्ट में पाकिस्तानी टीवी होस्ट मथिरा मोहम्मद का नाम भी जुड़ गया है। इससे पहले टिकटॉकर मिनाहिल मलिक और इम्शा रहमान के MMS लीक को लेकर विवाद हुआ था। अब कथित तौर पर मथिरा को आपत्तिजनक स्थिति में दिखाने वाली कई स्पष्ट क्लिप वायरल हो रही  हैं। हालांकि अभी वीडियो वेरिफाइड नहीं है, इसलिए इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    32 साल की मथिरा ने भी अपने लीक वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज की है। मथिरा ने आरोप लगाया कि लोग उनके नाम से फर्जी तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं। उन्होंने कहा, लोग उनके नाम और फोटोशूट की तस्वीरों का इस्तेमाल कर रहे हैं और नकली फोटो बना रहे हैं।

    'मेरे फोटोशूट की तस्वीरों का किया दा रहा इस्तेमाल'

    मथिरा मोहम्मद ने एक्स पर लिखा, लोग मेरे नाम और मेरे फोटोशूट की तस्वीरों का इस्तेमाल कर रहे हैं और इसमें नकली चीजें जोड़ रहे हैं, कृपया शर्म करें! मुझे इस बेकार बकवास से दूर रखें। हालिया घटना ने एक बार फिर डीपफेक वीडियो और डेटा उल्लंघनों पर बहस छेड़ दी है।

    इस हफ्ते की शुरुआत में, पाकिस्तान टिकटॉक स्टार इम्शा रहमान का एक निजी वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अंतरंग स्थिति में नजर आ रही थीं। उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स से काफी आलोचना का सामना करना पड़ा, आलोचनाओं में उन पर ध्यान आकर्षित करने के लिए जानबूझकर वीडियो पब्लिक करने का आरोप लगाया था।

    सोशल मीडिया अकाउंट को किया डिएक्टिवेट

    इसके तुरंत बाद, रहमान ने नेगिटेव कमेंट्स को "भारी" बताया और अपने सोशल मीडिया अकाउंट को डिएक्टिवेट कर दिया।इससे पहले, एक अन्य पाकिस्तानी सोशल मीडिया हस्ती मिनाहिल मलिक का उसके ब्वॉयफ्रेंड के साथ एक कथित अंतरंग वीडियो ऑनलाइन पोस्ट किया गया था, जिससे उसे भी अपने खाते निष्क्रिय करने के लिए मजबूर होना पड़ा।