Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan Politics: 'पाक सेना मुझे अगले 10 साल तक जेल में रखना चाहती है', इमरान खान ने आर्मी पर लगाया आरोप

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Mon, 15 May 2023 07:42 AM (IST)

    इमरान खान ने कहापाकिस्तान के लोगों के लिए मेरा संदेश है कि मैं अपने खून की आखिरी बूंद तक हकीकी आजादी के लिए लड़ूंगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि देश की सेना ने देशद्रोह के आरोप में उन्हें अगले 10 साल तक जेल में रखने की योजना बनाई है।

    Hero Image
    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो)

    लाहौर,एजेंसी। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को दावा किया कि देश के शक्तिशाली सैन्य प्रतिष्ठान ने देशद्रोह के आरोप में उन्हें अगले 10 साल तक जेल में रखने की योजना बनाई है।

    पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख ने सोमवार तड़के सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, "तो अब लंदन की पूरी योजना सामने आ गई है। उन्होंने जज, ज्यूरी और जल्लाद के रूप में काम किया, जबकि मैं हिंसा के बहाने जेल में था।" " खान ने अपने लाहौर आवास पर पीटीआई नेताओं की बैठक के बाद यह ट्वीट किया और अब बुशरा बेगम को जेल में डालकर मुझे अपमानित करने की योजना है और दस साल तक मुझे अंदर रखने के लिए कुछ देशद्रोह कानून का इस्तेमाल किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के पूर्व पीएम ने कहा, इसके बाद फिर पीटीआई नेतृत्व और कार्यकर्ताओं पर पूरी तरह से नकेल कसी जाएगी और बाद में वे पाकिस्तान की सबसे बड़ी और एकमात्र संघीय पार्टी पर प्रतिबंध लगा देंगे, जैसे पूर्वी पाकिस्तान में अवामी लीग पर प्रतिबंध लगा दिया।

    'बेशर्मी से पुलिस घरों की महिलाओं के साथ मारपीट कर रही'

    पूर्व पीएम ने कहा, देशभर में कल फिर इंटरनेट और सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगा दिया गया। घरों में तोडफोड़ की जा रही है और बेशर्मी से पुलिस घरों की महिलाओं के साथ मारपीट कर रही है।

    इमरान ने कहा, ये जनता में इतना डर पैदा करना चाहते हैं, ताकि जब मुझे गिरफ्तार किया जाए, तो लोग बाहर न आएं। उन्होंने कहा, इन अपराधियों (सरकार) ने चादर और चारदीवारी की पवित्रता का भी उल्लंघन किया जा रहा है, जो कभी नहीं किया गया।

    'मैं अपने खून की आखिरी बूंद तक हकीकी आजादी के लिए लड़ूंगा'

    उन्होंने कहा, मैं पाकिस्तान के लोगों को संदेश देना चाहता हूं कि मैं अपने खून की आखिरी बूंद तक हकीकी आजादी के लिए लड़ूंगा क्योंकि मेरे लिए इन बदमाशों का गुलाम होने से बेहतर मौत है। मैं अपने सभी लोगों से यह याद रखने की अपील करता हूं कि हमने ला इल्लाह हा इल्लल्लाह का संकल्प लिया है, कि हम एक (अल्लाह) के अलावा किसी के सामने नहीं झुकते हैं। यदि हम डर के आगे झुके तो हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए केवल अपमान होगा।

    खान शुक्रवार को जमानत मिलने के बावजूद फिर से गिरफ्तारी के डर से खुद को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) परिसर में घंटों बंद रखने के बाद शनिवार को अपने लाहौर घर लौट आए।