Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान-चीन संबंधों पर खुलकर बोले मुनीर, कहा- दोनों देशों के बीच मजबूत संबंध

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Fri, 01 Aug 2025 10:31 PM (IST)

    पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने शुक्रवार को कहा कि क्षेत्रीय और वैश्विक चुनौतियों के बीच पाकिस्तान और चीन के बीच संबंध समय की कसौटी पर परखा और असाधारण रूप से मजबूत है। मुनीर रावलपिंडी स्थित पाकिस्तानी सेना मुख्यालय में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की स्थापना की 98वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक समारोह को संबोधित कर रहे थे।

    Hero Image
    पाकिस्तान-चीन के बीच समय की कसौटी पर परखा और मजबूत संबंध : मुनीर (फाइल फोटो)

     पीटीआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने शुक्रवार को कहा कि क्षेत्रीय और वैश्विक चुनौतियों के बीच पाकिस्तान और चीन के बीच संबंध समय की कसौटी पर परखा और असाधारण रूप से मजबूत है।

    रावलपिंडी में बोले मुनीर

    मुनीर रावलपिंडी स्थित पाकिस्तानी सेना मुख्यालय में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की स्थापना की 98वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक समारोह को संबोधित कर रहे थे।

    चीनी राजदूत जियांग जैंदोंग इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, जिसमें रक्षा अताशे मेजर जनरल वांग झोंग, चीनी दूतावास के अधिकारी और पाकिस्तान की तीनों सेनाओं के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी शामिल हुए।

     दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंध- मुनीर

    मुनीर ने कहा कि दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंध आपसी विश्वास, अटूट समर्थन और साझा प्रतिबद्धता का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि बदलती रणनीतिक गतिशीलता के बावजूद दोनों देशों के बीच दोस्ती अटूट बनी हुई है। हमारी स्थायी साझेदारी क्षेत्रीय स्थिरता को बढ़ावा देने और हमारे साझा रणनीतिक हितों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें