Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेलआउट पैकेज के लिए IMF की शर्तों से सहमत पाक, वित्त मंत्री इशाक डार बोले- नहीं हो सका है कर्मचारी स्तर समझौता

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Fri, 10 Feb 2023 07:28 PM (IST)

    नकदी के संकट से जूझ रही पाकिस्तान सरकार और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के बीच बेलआउट पैकेज को लेकर 10 दिनों से जारी वार्ता गुरुवार को पूरी हो गई। वार्ता को लेकर शुक्रवार को वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा कि सरकार आइएमएफ के नियमों व शर्तों पर सहमत है।

    Hero Image
    बेलआउट पैकेज के लिए IMF की शर्तों से सहमत पाक।

    इस्लामाबाद, पीटीआई। नकदी के संकट से जूझ रही पाकिस्तान सरकार और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के बीच बेलआउट पैकेज को लेकर 10 दिनों से जारी वार्ता गुरुवार को पूरी हो गई। वार्ता को लेकर शुक्रवार को वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा कि सात अरब डालर ऋण पैकेज में से 1.1 अरब डालर रिलीज करने को लेकर सरकार आइएमएफ के नियमों व शर्तों पर सहमत है। हालांकि, यह भी स्वीकार किया कि अभी दोनों पक्षों के बीच कर्मचारी स्तर समझौता नहीं हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IMF से प्राप्त हुआ नियम और शर्तों पर एक मेमोरेंडम

    इशाक डार गुरुवार रात में आइएमएफ टीम के रवाना होने के बाद शुक्रवार को संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार को सात अरब डालर के ऋण कार्यक्रम को पूरा करने के लिए आईएमएफ से नियम और शर्तों पर एक मेमोरेंडम प्राप्त हुआ है।

    आइएमएफ प्रोग्राम पूरा करने को लेकर पाकिस्तान आश्वस्त

    उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आइएमएफ प्रोग्राम पूरा करने को लेकर आश्वस्त है। वित्त मंत्री ने कहा कि वार्ता समाप्त होने के बाद भी हम कर्मचारी स्तर समझौते पर पहुंचने के लिए सोमवार को टीम से वर्चुअली जुड़े रहेंगे। इसकी आइएमएफ मिशन के प्रमुख नाथन पार्टर ने भी पुष्टि करते हुए कहा कि आगे की प्रक्रिया पूरी करने के लिए बातचीत जारी रहेगी।

    दिवालिया होने के कगार पर है पाकिस्तान

    मालूम हो कि इमरान सरकार के दौरान 2019 में 6.5 अरब डालर पैकेज पर हस्ताक्षर हुए थे, जिसे बीते दिसंबर में बढ़ाकर सात अरब डालर कर दिया गया था। पाकिस्तान दिवालिया होने की कगार पर है, इसलिए आइएमएफ पैकेज की उसे बहुत ही जरूरत है।

    यह भी पढ़ें-

    Fact Check : ट्राईकॉन्टिनेंटल इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर विजय प्रसाद के वीडियो को आईएएस अधिकारी का बताकर किया जा रहा शेयर

    यह भी पढ़ें-

    आईएआरसी का आकलन 2040 तक भारत समेत एशिया में 59% बढ़ेंगे कैंसर के नए मरीज, संतुलित भारतीय खाना कम करेगा खतरा