युद्ध के डर से औंधे मुंह गिरा पाकिस्तान का शेयर बाजार; निवेशकों में मची अफरातफरी
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण पाकिस्तान का शेयर बाजार बुरी तरह से गिर गया है। पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) का बेंचमार्क KSE-100 इंडेक्स में आज 3790 पॉइंट्स की गिरावट दर्ज की गई। निवेशक युद्ध को लेकर चिंता में हैं और बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इस गिरावट से पाकिस्तान में मंदी का खतरा भी बढ़ गया है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ चुका है। शहबाज शरीफ के मंत्रियों ने कहा है कि भारत कभी भी पाकिस्तान पर हमला कर सकता है। पाकिस्तान में युद्ध को लेकर डर का माहौल है, जिसका असर वहां के शेयर बाजार पर भी दिख रहा है।
तनाव के बीच पाकिस्तान का शेयर बाजार धड़ाम से गिर गया। आज पाकिस्तान के शेयर बाजार में 3,790 पॉइंट्स की गिरावट दर्ज की गई। पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) का बेंचमार्क KSE-100 इंडेक्स 111,326.57 पॉइंट पर बंद हुआ। पाकिस्तान में मंदी का खतरा छा चुका है। टॉपलाइन सिक्योरिटीज के सीईओ मोहम्मद सोहेल ने कहा कि निवेशक युद्ध को लेकर चिंता में हैं।
सवाल ये है कि अगर भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध होता है तो भारतीय शेयर बाजार पर क्या असर पड़ेगा? Anandrathi की रिपोर्ट की माने तो भारत और पाकिस्तान के बीच पहले हुए भी कई बार युद्ध हो चुके हैं। हालांकि, युद्ध के समय भारतीय शेयर बाजार पर इतना असर नहीं हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।