Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी आर्मी चीफ का नहीं है कोई अता-पता? सोशल मीडिया पर बड़ा दावा

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 05:26 PM (IST)

    पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर को लेकर सोशल मीडिया पर हैशटैग और मीम्स को लेकर बाढ़ आ गई है। ऐसी खबरें आ रही है कि भारत द्वारा एक्शन लिए जाने के बाद मुनीर लापता हो गए हैं। सोशल मीडिया पर दावों में कहा गया है कि मुनीर या तो अपने परिवार के साथ देश छोड़कर भाग गए हैं या फिर रावलपिंडी में एक बंकर में छिपे हुए हैं।

    Hero Image
    पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कुछ दिनों पहले पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर ने भड़काऊ बयान दिए थे। इसके बाद से लगातार मुनीर की आलोचना हो रही थी। अब दोनों देशों में तनाव काफी ज्यादा बढ़ गया है और इस बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि मुनीर 'पाकिस्तान छोड़कर भाग गए हैं'।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर को लेकर सोशल मीडिया पर हैशटैग और मीम्स को लेकर बाढ़ आ गई है। ऐसी खबरें आ रही है कि भारत द्वारा एक्शन लिए जाने के बाद मुनीर 'मीसिंग इन एक्शन' (कार्रवाई में लापता) हो गए हैं।

    सोशल मीडिया पर किया जा रहा है दावा

    सोशल मीडिया पर छाए दावों में कहा गया है कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख या तो अपने परिवार के साथ देश छोड़कर भाग गए हैं या फिर रावलपिंडी में एक बंकर में छिपे हुए हैं। वहीं पाकिस्तान के तमाम बड़े नेताओं ने भारत के खिलाफ अपनी बयानबाजी दोगुनी कर दी है।

    जैसे ही सोशल मीडिया पर ये चर्चा तेज हुई कि मुनीर 'लापता' हो गए हैं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हैशटैग #MunirOut ट्रेड करने लगा। भारत हो या पाकिस्तान दोनों तरफ के यूजर्स मुनीर की अनुपस्थिति पर सवाल उठा रहे हैं।

    एक्स यूजर ने तस्वीर को बताया AI जनरेटेड फोटो

    हालांकि, जैसे ही सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज हुई तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने स्थिति स्पष्ट करते हुए जनरल मुनीर की प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ 26 अप्रैल को एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए तस्वीर पोस्ट की।

    इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा था, "पीएम मोहम्मद शहबाज शरीफ, सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर और पीएमए काकुल के अधिकारी एबटाबाद में 151वें लॉन्ग कोर्स के स्नातक अधिकारियों के साथ एक ग्रुप फोटो। 26 अप्रैल, 2025।"

    प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर एक नई चर्चा को जन्म दे दिया और कई लोगों ने पोस्ट की टाइमिंग और तारीख के स्पष्ट उल्लेख पर सवाल उठाए। एक यूजर ने तो इसे 'AI द्वारा बनाई गई झूठी तस्वीर' तक कह दिया।

    पाकिस्तान के खिलाफ भारत का एक्शन

    पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की हुई मौत के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों को कम करते हुए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। खुफिया रिपोर्टों में कथित तौर पर पहलगाम हमले के पीछे पाकिस्तान स्थित समूहों का हाथ बताया गया है।

    भारत ने 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया, जो एक ऐतिहासिक कदम है और पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी वीजा रद कर दिए गए। इसके साथ ही वाघा-अटारी बोर्डर को भी बंद कर दिया गया है।

    16 अप्रैल को मुनीर ने दिया था बयान

    पहलगाम में हुआ आतंकी हमला काफी घातक था और यह ऐसे समय में हुआ, जब कुछ दिनों पहले असीम मुनीर ने कश्मीर को इस्लामाबाद की 'गले की नस' बताया था। मुनीर ने 16 अप्रैल को ये बयान दिया था और पहलगाम में 22 अप्रैल को यह घटना घटी है।

    कोई खुफिया ऑपरेशन में माहिर, कोई आतंकवादियों के खात्मे में आगे; PM Modi ने यूं ही नहीं इन 7 सदस्यों को NSAB में किया शामिल