Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hindus in Pakistan: जानिए पड़ोसी देश पाकिस्तान में कितनी है अल्पसंख्यक हिंदुओं की आबादी, अन्य समुदायों की जनसंख्या का जारी हुआ डेटा

    By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By:
    Updated: Thu, 09 Jun 2022 11:01 PM (IST)

    Hindus in Pakistan NADRA से कम्प्यूटरीकृत राष्ट्रीय पहचान पत्र (CNIC) प्राप्त करने वाले अल्पसंख्यकों के आधार पर डेटा एकत्र करने वाली रिपोर्ट ने 1400 नास्तिकों सहित विभिन्न धर्मों और धर्मों की 17 पहचानों की पुष्टि की है।

    Hero Image
    पाकिस्तान में हिंदू सबसे बड़े अल्पसंख्यक समुदाय के रूप में

    पेशावर, पीटीआइ। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं की संख्या कितनी है। इसको लेकर एक रिपोर्ट जारी की गई है। सेंटर फार पीस एंड जस्टिस की एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के 22 लाख 10 हजार 566 (22,10,566) लोग रहते हैं। हिंदुओं की यह संख्या देश की कुल पंजीकृत आबादी 18 करोड़ 68 लाख 90 हजार 601 (18,68,90,601) का केवल 1.18 प्रतिशत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय डेटाबेस और पंजीकरण प्राधिकरण (NADRA) से एकत्र किए गए आंकड़ों के आधार पर रिपोर्ट में कहा गया है कि अल्पसंख्यक पाकिस्तान की कुल आबादी के पांच प्रतिशत से भी कम हैं, जिसमें हिंदू सबसे बड़े अल्पसंख्यक समुदाय के रूप में हैं।

    मार्च तक NADRA के आंकड़ों के अनुसार पाकिस्तान में पंजीकृत लोगों की कुल संख्या 18,68,90,601 थी, जिनमें से 18 करोड़ 25 लाख 92 हजार (18,25,92,000) मुस्लिम हैं। NADRA से कम्प्यूटरीकृत राष्ट्रीय पहचान पत्र (CNIC) प्राप्त करने वाले अल्पसंख्यकों के आधार पर डेटा एकत्र करने वाली रिपोर्ट ने 1,400 नास्तिकों सहित विभिन्न धर्मों और धर्मों की 17 पहचानों की पुष्टि की है।

    पाकिस्सतान में 74 हजार से अधिक हैं सिख

    रिपोर्ट द्वारा पता चला कि पंजीकृत हिंदुओं की संख्या 22,10,566 है, इसके बाद ईसाई 18 लाख 73 हजार 348 (18,73,348), अहमदी 1,88,340, सिख 74,130, भाई 14,537 और 3,917 पारसी हैं। पाकिस्तान में 11 अन्य अल्पसंख्यक हैं, जिनकी गणना 2,000 से कम है, जिन्हें NADRA द्वारा CNIC जारी किया गया है।

    रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में बौद्ध 1,787, चीनी 1,151, शिंटोवाद अनुयायी 628, यहूदी 628, अफ्रीकी धर्म अनुयायी 1,418, केलाशा धर्म अनुयायी 1,522 और जैन धर्म के लगभग छह अनुयायी हैं।

    अधिकांश हिंदुओं की आबादी पाकिस्तान के सिंध प्रांत में है बसी

    बता दें कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को लगातार उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है। पाकिस्तान में दो प्रतिशत से भी कम हिंदू हैं। 95 प्रतिशत हिंदू सिंध के दक्षिणी प्रांत में रहते हैं। पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी ज्यादातर गरीब हैं और देश की विधायी प्रणाली में उनका प्रतिनिधित्व नगण्य है। पाकिस्तान की अधिकांश हिंदू आबादी सिंध प्रांत में बसी है जहां वे मुस्लिम निवासियों के साथ संस्कृति, परंपरा और भाषा साझा करते हैं। वे अक्सर चरमपंथियों द्वारा उत्पीड़न की शिकायत करते हैं।