Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-पाकिस्तान के बीच अब तक हुए संघर्षों का इतिहास, कई बार मुंह की खा चुका है पाक

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Wed, 07 May 2025 06:53 AM (IST)

    भारत ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे की हत्या के जवाब में मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में नौ जगहों पर हमला किया जिसके लिए उसने पाकिस्तान को दोषी ठहराया। दोनों देशों के बीच कई बार संघर्ष हुआ है।

    Hero Image
    भारत-पाकिस्तान के बीच अब तक हुए संघर्षों का इतिहास (फाइल फोटो)

    रॉयटर, इस्लामाबाद। भारत ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे, की हत्या के जवाब में मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में नौ जगहों पर हमला किया, जिसके लिए उसने पाकिस्तान को दोषी ठहराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान ने जारी किया बयान

    पाकिस्तान ने कहा कि भारतीय मिसाइल हमलों का जवाब देने की प्रक्रिया चल रही है। भारत की यह नवीनतम कार्रवाई परमाणु-सशस्त्र पड़ोसियों के बीच सैन्य संघर्षों की लंबी सूची में जुड़ गई है। दोनों देशों के बीच कितनी बार संघर्ष हुआ है।

    1947: कश्मीर पर पहला युद्ध अगस्त 1947 में हिंदू-बहुल भारत और मुस्लिम-बहुल पाकिस्तान का जन्म हुआ, जब ब्रिटिश ने उपमहाद्वीप पर औपनिवेशिक नियंत्रण छोड़ दिया, और महीनों बाद दोनों नए देश कश्मीर के सुंदर हिमालयी क्षेत्र पर नियंत्रण के लिए युद्ध में थे। जम्मू-कश्मीर के एक हिस्से पर पाकिस्तान ने कब्जा कर रखा है।

    1965: कश्मीर को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच दूसरा युद्ध हुआ। कश्मीर पर नियंत्रण की कोशिश में पाकिस्तानी सेना भारत के हिस्से में घुस गई, जिसके जवाब में भारत ने सीमा पार कर सैन्य आक्रमण किया। इस जंग में जमीनी और वायु सेना दोनों के बीच घमासान युद्ध हुए और इतिहास की कुछ सबसे बड़ी टैंक लड़ाइयां भी हुईं।

    1971: पूर्वी पाकिस्तान पर युद्ध- पड़ोसियों ने पाकिस्तान के पूर्वी हिस्से पर अपना तीसरा युद्ध लड़ा। इस संघर्ष में हज़ारों लोग मारे गए, जिसका अंत भारत द्वारा इस क्षेत्र को अलग करने में मदद करने के साथ हुआ। इसके बाद पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा और स्वतंत्र देश बांग्लादेश बना।

    1999: कारगिल युद्ध- पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा कश्मीर में घुसपैठ करने के बाद कारगिल के उच्च-ऊंचाई वाले क्षेत्र में दोनों देशों के बीच आमना-सामना हुआ। यह दोनों देशों के बीच आधिकारिक रूप से परमाणु हथियार क्षमता प्राप्त करने के बाद पहली झड़प थी। पाकिस्तान की भारत कारगिल समेत कई जगहों पर कब्जे की कोशिश को नाकाम करने के लिए भारत ने ऑपरेशन विजय चलाया और भारतीय सेना को सफलता मिली।

    2016: उड़ी हमला- कश्मीर के उरी क्षेत्र में भारतीय सैन्य अड्डे पर आतंकियों के द्वारा हमला किए जाने के बाद पाकिस्तानी क्षेत्र में कथित इस्लामी आतंकवादी लान्चपैड पर "सर्जिकल स्ट्राइक" की।

    2019: पुलवामा हमला- भारत ने कश्मीर के पुलवामा क्षेत्र में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमले के जवाब में पाकिस्तान के बालाकोट शहर के पास एक आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर पर एयर स्ट्राइक कर इसे नेस्तानाबूद कर दिया।