Islamabad Aurat March: महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं ने निकाला औरत मार्च, पुलिस ने बरसाईं लाठियां; हुए सस्पेंड

पाकिस्तान (Pakistan) के इस्लामाबाद में महिला दिवस के मौके पर महिलाओं ने औरत मार्च (Islamabad Aurat March) निकाला। इस दौरान मार्च में शामिल हुई महिलाओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस दौरान औरत मार्च काफी हिंसक नजर आया।