Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asif Ali Zardari: पाकिस्तान की आर्थिक तंगी से परेशान हुए नए राष्ट्रपति जरदारी, वेतन नहीं लेने का किया फैसला

    Updated: Tue, 12 Mar 2024 10:00 PM (IST)

    Pakistan President Salary पाकिस्तान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने मंगलवार को अपने कार्यकाल के दौरान कोई वेतन नहीं लेने की घोषणा की। नकदी संकट से जूझ रहे देश और लोगों की आर्थिक कठिनाइयों को देखते हुए राष्ट्रपति ने यह कदम उठाया है। जरदारी के कदमों का अनुसरण करते हुए गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने भी वेतन नहीं लेने का निर्णय लिया है।

    Hero Image
    पाकिस्तान की आर्थिक तंगी से परेशान हुए नए राष्ट्रपति जरदारी। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने मंगलवार को अपने कार्यकाल के दौरान कोई वेतन नहीं लेने की घोषणा की। नकदी संकट से जूझ रहे देश और लोगों की आर्थिक कठिनाइयों को देखते हुए राष्ट्रपति ने यह कदम उठाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जरदारी के कदमों का अनुसरण करते हुए गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने भी वेतन नहीं लेने का निर्णय लिया है। इस्लामाबाद स्थित राष्ट्रपति भवन में 68 वर्षीय जरदारी ने रविवार को पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। वह दूसरी बार देश के राष्ट्रपति बने हैं।

    पाकिस्तान के राष्ट्रपति का वेतन

    उनकी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने कहा कि विवेकपूर्ण वित्तीय प्रबंधन को प्रोत्साहित करने और राजकोष पर बोझ नहीं डालने के लिए जरदारी ने यह फैसला लिया है। पूर्व राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को वेतन के रूप में प्रति माह 8,46,550 पाकिस्तानी रुपये मिलते थे। यह वेतन 2018 में संसद द्वारा तय किया गया था।

    ये भी पढ़ें: Ramadan Gaza War: रमजान में युद्धविराम के प्रयास के बीच गाजा में इजरायली हमले जारी, अब तक 31,184 लोगों की मौत