पाकिस्तान में दो भाइयों के पास घूम रही पार्टी की 'कमान', PM शहबाज ने नवाज के लिए छोड़ा पार्टी प्रमुख पद
पाकिस्तान में सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पार्टी का अध्यक्ष बनाने और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया है। नवाज शरीफ पाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं जबकि उनके छोटे भाई शहबाज शरीफ इस समय देश की कमान संभाल रहे हैं। दोनों नेताओं की सांगठनिक जिम्मेदारियों का औपचारिक एलान 28 मई को होगा।

पीटीआई, लाहौर। पाकिस्तान में सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पार्टी का अध्यक्ष बनाने और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया है। नवाज शरीफ पाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं जबकि उनके छोटे भाई शहबाज शरीफ इस समय देश की कमान संभाल रहे हैं।
दोनों नेताओं की सांगठनिक जिम्मेदारियों का औपचारिक एलान 28 मई को पार्टी की जनरल काउंसिल की बैठक में होगा। शहबाज शरीफ ने इसी सप्ताह पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष पद से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया था कि वह इस भूमिका के साथ न्याय नहीं कर पा रहे हैं।
शहबाज ने नवाज को पार्टी प्रमुख का पद देने की सिफारिश की
उन्होंने भाई नवाज शरीफ को पार्टी प्रमुख का पद दिए जाने की सिफारिश की है। नवाज और शहबाज को पार्टी के शीर्ष पद दिए जाने का निर्णय पीएमएल (एन) की सेंट्रल वर्किंग कमेटी ने लिया है। बता दें कि नवाज शरीफ का नाम पनामा पेपर लीक मामले में आने के बाद उनका पार्टी अध्यक्ष पद चला गया था।
लंदन गए नवाज पाकिस्तान लौट आए
इसके बाद पार्टी ने सांगठनिक गतिविधियां चलाने के लिए शहबाज को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया था। लेकिन अब जबकि इलाज के लिए लंदन गए नवाज पाकिस्तान लौट आए हैं और उन पर लगे तमाम आरोप वापस ले लिए गए हैं, तब उन्हें एक बार फिर पार्टी की कमान देने का निर्णय लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।