Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan Election: नवाज शरीफ की पार्टी 27 जनवरी को जारी करेगी चुनावी घोषणापत्र, इमरान खान ने उठाए सवाल

    By Agency Edited By: Amit Singh
    Updated: Wed, 24 Jan 2024 04:43 AM (IST)

    नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) आधिकारिक रूप से 27 जनवरी को अपना घोषणापत्र जारी करेगी। पार्टी ने अक्टूबर 2023 में सीनेटर इरफान सिद्दीकी की देखरेख में घोषणापत्र समिति गठित की थी। पार्टी सूत्रों के अनुसार पीएमएल-एन घोषणापत्र में रोजगार एवं जीवनस्तर में सुधार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। पार्टी शिक्षा पर खर्च को 13 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत करना चाहती है।

    Hero Image
    नवाज शरीफ की पार्टी 27 जनवरी को जारी करेगी चुनावी घोषणापत्र

    एएनआई, इस्लामाबाद। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) आधिकारिक रूप से 27 जनवरी को अपना घोषणापत्र जारी करेगी। पार्टी ने अक्टूबर 2023 में सीनेटर इरफान सिद्दीकी की देखरेख में घोषणापत्र समिति गठित की थी।

    पार्टी सूत्रों के अनुसार पीएमएल-एन घोषणापत्र में रोजगार एवं जीवनस्तर में सुधार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। पार्टी शिक्षा पर खर्च को 13 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत करना चाहती है। पीएमएल-एन का लक्ष्य देश में कृषि एवं औद्योगिक क्रांति लाने वाली नीतियां शुरू करने का भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसान नहीं है पाकिस्तान को पटरी पर लाना

    नवाज आठ फरवरी को होने जा रहे चुनाव से पहले पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज ने कहा कि पाकिस्तान को पटरी पर लाना आसान नहीं है। तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके नवाज इस पद के लिए चौथी बार दांव आजमाने जा रहे हैं। वह मानसेहरा से प्रत्याशी हैं।

    इमरान खान ने पारदर्शिता पर सवाल उठाया

    जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने चुनाव की पारदर्शिता पर प्रश्न उठाया है। उन्होंने कहा कि एक पार्टी के लिए पक्षपाती व्यवहार अपनाया जा रहा है।

    comedy show banner