Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यासीन मलिक से निकाह करना मुशाल के लिए रहा टर्निंग प्वाइंट, पहले थी आर्टिस्ट और अब बनीं विशेष सलाहकार

    By Nidhi AvinashEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sun, 20 Aug 2023 04:42 PM (IST)

    एक तरफ आतंकी यासीन मलिक को छुड़ाने के लिए पाकिस्तान दिन-रात अपने पसीने बहा रहा है। वहीं दूसरी तरफ यह खबर सामने आई है कि पाकिस्तान ने यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक (Mushaal Hussein Mullick) को बड़े पद पर नियुक्त किया है। शांति का राग अलापने वाले पाकिस्तान ने यासीन की पत्नी मुशाल को पाकिस्तान के नए कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर का विशेष सलाहकार नियुक्त किया है।

    Hero Image
    आतंकी यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक (Image: Jagran Graphic)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Mushal Hussain Malik Biography: पाकिस्तान हमेशा से खुद को यह साबित करने में लगा रहा है कि वह आतंकियों का शरणगाह नहीं है। हाल के दिनों में पाखंडी पाकिस्तान ने जो फैसले लिए, इससे ये बात बिल्कुल सही साबित होती है कि आतंकियों को शरण देने से लेकर उनकी फंडिंग भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान द्वारा की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये बात किसी से नहीं छिपी की कश्मीर का अलगाववादी नेता यासीन मलिक इस समय टेरर फंडिंग मामले में दिल्ली के तिहाड़ जेल में उम्रकैद की सजा भुगत रहा है। यासीन मलिक जम्मू-कश्मीर में प्रतिबंधित संगठन JKLF का चीफ और अलगाववाद का प्रमुख चेहरा माना जाता है।

    पाकिस्तान का वो फैसला, जिससे सब हैरान

    एक तरफ इस आतंकी को छुड़ाने के लिए पाकिस्तान दिन-रात अपने पसीने बहा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ यह खबर सामने आई है कि पाकिस्तान ने यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक (Mushaal Hussein Mullick) को बड़े पद पर नियुक्त किया है। जी हां, शांति का राग अलापने वाले पाकिस्तान ने आतंकी घोषित यासीन मलिक की पत्नी मुशाल को पाकिस्तान के नए कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर का विशेष सलाहकार नियुक्त किया है। मुशाल अब मानवाधिकार और महिला सशक्तिकरण के लिए पीएम की विशेष सहायक का पद संभाल रही हैं।

    यासीन मलिक की पत्नी चर्चा में क्यों?

    पाकिस्तान के एक प्रभावशाली परिवार से ताल्लुक रखने वाली मुशाल मलिक 2009 के बाद से राजनीति में मुखर रही हैं। अपने पति यासीन मलिक को एक आतंकी मामले में कैद करने के लिए मुशाल ने कई बार भारत सरकार की तीखी आलोचना की है। मुशाल ने कई बार अपने पति यासीन मलिक की रिहाई की वकालत भी की। राजनीतिक कार्यकर्ता से पहले मुशाल पाकिस्तान में एक आर्टिस्ट के तौर पर जानी जाती थी। मुशाल की जिंदगी का टर्निंग पॉइंट तब आया जब उनकी शादी यासीन मलिक से हुई।

    कैसे हुई थी यासीन मलिक से मुलाकात?

    साल 2005 का दौर था और यासीन मलिक पहली बार मुशाल से पाकिस्तान में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मिले। उस समय, वह एक आर्टिस्ट थीं जो अपनी कलाकारी में 'महिलाओं के रहस्य की सुंदरता पेश करती थी'। मुशाल ज्यादातर न्यूडिटी और धार्मिक भावनाओं को भड़काने जैसी कलाकारी को प्रदर्शित करती थी, जो पाकिस्तान जैसे देश में हमेशा से एक संवेदनशील विषय रहा है।

    ये जानते हुए की उनकी कलाकारी की देशभर में आलोचना होगी, फिर भी मुशाल ने देश के भीतर चुनिंदा प्रदर्शनियों में अपना काम पेश किया। इसके अलावा, उन्होंने अपनी कलाकारी से कमाए पैसों का इस्तेमाल पाकिस्तान में महिलाओं का समर्थन करने वाली संस्थाओं में लगाया।

    यासीन मलिक को पत्नी के कलाकारी से नहीं थी कोई दिक्कत

    यह काफी हैरानी की बात है कि यासीन मलिक ने उनकी कलाकारी पर कोई आपत्ति नहीं जताई, भले ही वह कुछ इस्लामी सिद्धांतों से अलग थी। 2009 में यासीन मलिक ने मुशाल से निकाह करने के लिए जम्मू-कश्मीर से इस्लामाबाद पहुंचे। इस शादी में पाकिस्तान की कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियां शामिल हुईं थी। ठीक 4 साल बाद दंपत्ति ने एक बेटी, रजिया सुल्ताना को जन्म दिया।

    कितनी पढ़ी-लिखी है मुशाल?

    • लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स की छात्र रह चुकी है मुशाल।
    • मुशाल के पिता एम.ए. हुसैन मलिक एक अंतरराष्ट्रीय अर्थशास्त्री थे।
    • मुशाल की मां रेहाना हुसैन मलिक पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की महिला अकाउंट की महासचिव के पद पर थीं।
    • मुशाल का भाई हैदर अली हुसैन मलिक, वाशिंगटन डी.सी. में एक विदेश नीति विश्लेषक के रूप में कार्यरत हैं।
    • मुशाल की बहन सबीन हुसैन मलिक, सक्रिय रूप से सामाजिक कार्यों से जुड़ी हुई हैं।

    पति को बचाने के लिए इनके सामने लगाई मदद की गुहार

    • मई 2022 में यासीन मलिक को एक आतंकी मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।
    • मुशाल मलिक ने इस फैसले के तुरंत बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया था।
    • पाकिस्तान अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, मुशाल ने यासीन के खिलाफ लगे सभी आरोपों को निराधार बताया था।
    • मुशाल ने यासीन पर लगे आरोपों को नकली बताया था।
    • मुशाल ने अपने पति को बचाने के लिए UN, UNHCR जैसे अंतरराष्ट्रीय निकायों से इस बात का संज्ञान लेने का आग्रह किया।
    • यासीन मलिक पर लगे आरोपों को मुशाल ने 'युद्ध अपराध'(War Crime) करार दिया।
    • यासीन मलिक के खिलाफ लगे गंभीर आरोपों को रोकने के लिए मुशाल ने काफी मशक्कत की।

    यासीन मलिक को कब किया गया गिरफ्तार?

    • यासीन मलिक को 2019 में भारत सरकार की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक आतंकी फंडिंग मामले में गिरफ्तार किया था।
    • जब 2019 में पुलवामा आतंकी हमले हुए तो यासीन मलिक की मुश्किलें और भी बढ़ गई।
    • इस हमले में भारत के 47 सीआरपीएफ कर्मियों की मौत हो गई थी।
    • 10 मई, 2022 यासीन मलिक को सभी आरोपों में दोषी ठहराया।
    • यासीन ने कानूनी सलाह छोड़कर कोर्ट में खुद का प्रतिनिधित्व करने का फैसला किया।
    • 19 मई, 2022 को नई दिल्ली की एनआईए अदालत ने यासीन को दो समवर्ती आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
    • यासीन को पांच अलग मामलों में 10 साल की जेल की भी सजा सुनाई गई।