Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान में हाहाकर... बाढ़ की चेतावनी के बाद ढाई लाख लोग किए गए स्थानांतरित, नदियां उफान पर

    भारत के पाकिस्तान को संभावित भीषण बाढ़ के बारे में जानकारी देने के बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भारी बाढ़ की आशंका के बीच करीब दो लाख लोगों को सिंधु चेनाब रवि और सतलुज नदियों के ऊपरी इलाकों से निकाला गया है। पाकिस्तानी अखबार डॉन ने मंगलवार को जारी रिपोर्ट में बताया कि अगले 48 घंटे मूसलाधार बरसात होने से बाढ़ आने की पूरी आशंका है।

    By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Wed, 27 Aug 2025 12:43 AM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में "भारी बाढ़" की आशंका (सांकेतिक तस्वीर)

     एएनआई, लाहौर। भारत के पाकिस्तान को संभावित भीषण बाढ़ के बारे में जानकारी देने के बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में "भारी बाढ़" की आशंका के बीच करीब दो लाख लोगों को सिंधु, चेनाब, रवि और सतलुज नदियों के ऊपरी इलाकों से निकाला गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     अगले 48 घंटे मूसलाधार बारिश होगी

    पाकिस्तानी अखबार डॉन ने मंगलवार को जारी रिपोर्ट में बताया कि अगले 48 घंटे मूसलाधार बरसात होने से बाढ़ आने की पूरी आशंका है। इसलिए पाकिस्तान के प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) का हवाला देते हुए कहा गया कि भारी बारिश के कारण पाकिस्तानी पंजाब प्रांत में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। इसमें पंजाब प्रांत में बहने वाली इन चार नदियों के ऊपरी क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा है, क्योंकि अगले 48 घंटों में भारी बारिश की आशंका है।

    इन नदियों में बाढ़ का स्तर निम्न से उच्च तक पहुंच गया है, जो कि मूसलधार मानसूनी बारिश के कारण है और अगले 48 घंटों में और बारिश की संभावना है। सतलुज नदी के अनेक स्थानों पर उच्च स्तर की बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है।

     रावी नदी के लिए भी बाढ़ की चेतावनी जारी

    राष्ट्रीय आपातकालीन संचालन केंद्र ने अगले 48 घंटों में रावी नदी के लिए भी बाढ़ की चेतावनी जारी की है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने भारी बारिश और बाढ़ की भविष्यवाणियों के मद्देनजर सोमवार को नदी किनारे और निचले क्षेत्रों से लोगों के निकाले जाने का आदेश दिया। खराब मौसम का अनुमान सितंबर की शुरुआत तक के लिए है।