Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मोदी नहीं रुकेंगे, भाग जाऊंगा इंग्लैंड', पाकिस्तानी सांसद को सता रहा भारत का खौफ

    पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत लगातार पाकिस्तान पर शिकंजा कस रहा है। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस बीच पाकिस्तानी नेशनल असेंबली के सदस्य मारवात से एक पत्रकार ने सवाल किया कि यदि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध छिड़ जाता है तो क्या वह लड़ेंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा यदि युद्ध छिड़ता है तो मैं इंग्लैंड चला जाऊंगा।

    By Digital Desk Edited By: Prince Gourh Updated: Sun, 04 May 2025 04:25 PM (IST)
    Hero Image
    पाक सांसद शेर अफजल खान मारवात (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत लगातार पाकिस्तान पर शिकंजा कस रहा है। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। भारत ने सिंधु जल संधि निलंबित करने के बाद पाकिस्तान से होने वाले आयात पर रोक लगा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत ने पाक पर लिए ये एक्शन

    इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तानी झंडे वाले जहाजों के भारतीय बंदरगाहों पर आने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की संभावना के बारे में अटकलें भी बढ़ने लगे हैं और युद्ध का डर पड़ोसी मुल्क में साफतौर से देखा जा सकता है।

    इसी को लेकर पाकिस्तानी राजनीतिज्ञ शेर अफजल खान मारवात से पूछा गया कि वह इस मामले में क्या करेंगे, तो उन्होंने कहा कि युद्ध छिड़ा तो वे इंग्लैंड चले जाएंगे।

    मारवात का बयान

    पाकिस्तानी नेशनल असेंबली के सदस्य मारवात से एक पत्रकार ने सवाल किया कि यदि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध छिड़ जाता है, तो क्या वह लड़ेंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा, "यदि युद्ध छिड़ता है तो मैं इंग्लैंड चला जाऊंगा।"

    मारवात का यह जवाब अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स ने यहां तक कहा दिया कि पाकिस्तानी राजनेताओं को भी अपनी सेना पर भरोसा नहीं है।

    इसी वीडियो में एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के लिए कहां संयम बरतना चाहिए? इसके जवाब में मारवात ने कहा, "मोदी मेरे खाला के बेटे हैं जो मेरे कहने से पीछे हट जाएंगे?"

    इमरान खान की पार्टी के नेता रहे हैं मारवात

    बता दें, शेर अफजल खान मारवात पाकिस्तान के एक वरिष्ठ नेता हैं और वे पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) से जुड़े थे। हालांकि, कई मौकों पर उन्होंने पार्टी और नेताओं की आलोचना की थी, जिसके बाद इमरान खान ने उन्हें पार्टी के प्रमुख पदों से हटा दिया था।

    बूंद-बूंद के लिए तरसेगा पाक! सिंधु समझौते के बाद भारत का एक और कड़ा कदम; अब बगलिहार बांध से रोका चिनाब नदी का पानी