Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan: मरियम नवाज ने मस्जिद हमले के लिए पूर्व आइएसआइ चीफ को दोषी बताया

    मरियम नवाज ने पूर्व आइएसआइ प्रमुख जनरल फैज हामिद को पेशावर में मस्जिद हमले के लिए जिम्मेदार बताया है। बता दें पेशावर के पुलिस लाइन इलाके में मस्जिद में सोमवार को तालिबान के आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया था। प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने हमले की जिम्मेदारी ली थी।

    By AgencyEdited By: Shashank MishraUpdated: Wed, 01 Feb 2023 10:40 PM (IST)
    Hero Image
    मरियम ने मस्जिद हमले के लिए पूर्व आइएसआइ चीफ को दोषी बताया

    लाहौर, पीटीआई। पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने पूर्व आइएसआइ प्रमुख जनरल फैज हामिद को पेशावर में मस्जिद हमले के लिए जिम्मेदार बताया है। हमले में 97 पुलिसकर्मियों सहित 101 लोगों की मौत हुई है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने बहावलपुर में पार्टी कार्यक्रम के दौरान यह आरोप लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तहरीक-ए-तालिबान ने हमले की ली जिम्मेदारी

    पेशावर के पुलिस लाइन इलाके में मस्जिद में सोमवार को तालिबान के आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया था। प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। लेफ्टिनेंट जनरल हामिद जून 2019 से नवंबर 2021 तक जासूसी एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आइएसआइ) के प्रमुख के रूप में कार्यरत थे।

    Video: Peshawar Blast: मस्जिद में कैसे हुआ धमाका, एक झटके में बिछा दीं 93 लाशें | Pakistan

    मरियम ने कहा कि उनके पिता ने देश को आतंकवाद से छुटकारा दिलाया, लेकिन इमरान खान शासन की खराब नीतियों के कारण यह वापस लौट आया। उन्होंने, अप्रत्यक्ष रूप से अपने पिता को हटाने के लिए पूर्व सेना प्रमुख जनरल बाजवा और पूर्व मुख्य न्यायाधीश साकिब निसार पर भी निशाना साधा।

    बता दें पाकिस्तान के पेशावर में पुलिस लाइन इलाके में स्थित मस्जिद में हुए ब्लास्ट में कई लोग मारे गए थे। इस बीच राहत बचाव में जुटे अधिकारियों ने आत्मघाती हमले को अंजाम देने वाले संदिग्ध शख्स का कटा हुआ सिर बरामद कर लिया था। अधिकारियों का मानना है कि इसी शख्स ने मस्जिद में ज़ुहर की नमाज के दौरान खुद को उड़ा लिया था।

    ये भी पढ़ें - बालों को सुंदर बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले केमिकल खतरनाक- स्टडी

    ये भी पढ़ें - Fact Check Story : फिल्म ‘जीरो’ के रिव्यू को ‘पठान’ से जोड़कर भ्रामक दावे के साथ किया जा रहा है वायरल