Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan: झूठी शान के लिए पिता ने दो बेटियों को गोली से उड़ाया, आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Tue, 04 Jul 2023 07:06 AM (IST)

    पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक पिता ने झूठी शान के लिए अपनी दो बेटियों की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश कर रही हैं। पुलिस के मुताबिक. शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। पिछलों दिनों इसी तरह की घटना में एक 12 साल के लड़के ने अपनी मां की हत्या कर दी थी।

    Hero Image
    Pakistan: झूठी शान के लिए पिता ने अपनी दो बेटियों को मारी गोली

    लाहौर, एएनआइ । पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित कसूर जिले में झूठी शान के लिए पिता ने अपनी दो बेटियों की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपित का नाम सईद है।

    आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस

    एआरवाई न्यूज के अनुसार, हत्या करने के बाद आरोपित घटना स्थल से फरार हो गया। पुलिस की कई टीमें आरोपित की तलाश कर रही हैं।  पुलिस के मुताबिक, शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12 साल के लड़के ने मां को मारी गोली

    विगत दिनों इसी तरह की घटना में एक 12 साल के लड़के ने अपनी मां की हत्या कर दी थी। यह घटना इसके बगल में गुजरांवाला में हुई थी। पुलिस के अनुसार, उसकी मां कहीं जा रही थी, इस बीच बेटे ने ताबड़तोड़ गोली चला दी, जिससे उसकी मां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इस दौरान एक महिला घायल हो गई।