Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकवाद को पनाह देने वाला पाकिस्तान हमलों पर बहा रहा आंसू, पीएम शरीफ बोले- जड़ से खत्म कर देंगे

    By AgencyEdited By: Manish Negi
    Updated: Sat, 18 Feb 2023 09:39 AM (IST)

    Pakistan News पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने कराची पुलिस मुख्यालय में शुक्रवार को हुए आतंकी हमले की निंदा की है। शरीफ ने दावा किया है कि पाकिस्तान अपने देश में आतंकवाद को जड़ से खत्म कर देगा। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    आतंकवाद को पनाह देने वाला पाकिस्तान हमलों पर बहा रहा आंसू

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। आतंकवाद को अपने देश में पनाह देने वाला पाकिस्तान आज खुद ही पछता रहा है। पाकिस्तान में लगातार हो रहे आतंकी हमलों के बाद देश के हुक्मरान इस पर आंसू बहा रहे हैं। पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने कराची पुलिस मुख्यालय में हुए आतंकी हमले की निंदा की है। शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को जड़ से खत्म कर देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहबाद शरीफ ने कराची में हुए आतंकी हमलों के बाद ट्वीट किया है। शरीफ ने कहा, "मैं कराची में पुलिस पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं और हमले को विफल करने वाले बहादुर पुलिस और कानून कर्मियों को सलाम करता हूं।" शरीफ ने आगे कहा कि आतंकवादी शायद यह भूल गए हैं कि पाकिस्तान ही वह राष्ट्र है जिसने अपनी वीरता और साहस से आतंकवाद को परास्त किया है।

    आतंकवाद का सफाया करेगा पाकिस्तान

    शरीफ ने आगे कहा कि पाकिस्तान न केवल आतंकवाद का सफाया करेगा, बल्कि आतंकवादियों को न्याय के कठघरे में लाकर उन्हें खत्म कर देगा। उन्होंने कहा कि पिछले दो दशकों में इस देश ने अपने ही खून से आतंकवाद का मुकाबला किया। इस महान देश ने इस परीक्षा की घड़ी में भी इस बुराई को हमेशा के लिए खत्म करने का संकल्प लिया है।

    पांच आतंकियों समेत आठ लोगों की मौत

    गौरतलब है कि शुक्रवार को कराची मुख्यालय पर आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया। जबरदस्त गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 घायल हो गए। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में पांच आतंकियों को ढेर कर दिया। हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने ली है।