Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जावेद अख्तर ने लाहौर से आतंकवाद पर पाकिस्तान को लताड़ा, बोले- 26/11 के दोषी पाक में घूम रहे आजाद

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 21 Feb 2023 07:50 PM (IST)

    जावेद अख्तर ने कहा कि मुंबई पर आतंकी हमला करने वाले नार्वे या मिस्त्र से नहीं आए थे। बल्कि वह लोग अभी भी पाकिस्तान में आजाद घूम रहे हैं। इसलिए भारत जब 2008 के आतंकी हमले की बात करता है तो पाकिस्तानी अपमानित महसूस न करें।

    Hero Image
    लाहौर में आयोजित 'फैज' महोत्सव में जावेद अख्तर ने हिस्सा लिया। (फोटो सोर्स: ट्विटर)

    लाहौर, पीटीआइ। भारतीय गीतकार और शायर जावेद अख्तर ने आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की जमीन पर ही पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है। लाहौर में 'फैज' महोत्सव के दौरान मंच से ही उन्होंने 26/11 के मुंबई हमले पर पाकिस्तान को आईना दिखा दिया। उन्होंने कहा कि मुंबई पर आतंकी हमला करने वाले नार्वे या मिस्त्र से नहीं आए थे। बल्कि वह लोग अभी भी पाकिस्तान में आजाद घूम रहे हैं। इसलिए भारत जब 2008 के आतंकी हमले की बात करता है तो पाकिस्तानी अपमानित महसूस न करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जो गर्म है फिजा, वह कम होनी चाहिए: जावेद अख्तर

    उर्दू शायर फैज अहमद फैज की याद में आयोजित सातवें फैज महोत्वस में शामिल होने लाहौर गए जावेद अख्तर ने रविवार को कार्यक्रम के दौरान यह टिप्पणी की। भारतीय फिल्मों के प्रख्यात पटकथा लेखक जावेद अख्तर से जब दर्शकों में बैठे एक पाकिस्तानी ने कहा कि वह यह संदेश भारतीयों को दें कि 'पाकिस्तान एक सकारात्मक मित्र और प्यार करने वाला देश है।'

    इसके जवाब में 78 वर्षीय अख्तर ने कहा, 'हकीकत यह है कि हम दोनों एक दूसरे को इल्जाम ना दें तो उससे बात नहीं होगी। अहम बात यह है कि जो गर्म है फिजा, वह कम होनी चाहिए। हम तो बम्बैया लोग हैं। हमने देखा वहां कैसे हमला हुआ था। वो लोग नार्वे से तो नहीं आए थे, ना इजिप्ट से आए थे।

    (फोटो सोर्स: ट्विटर)

    पाकिस्तान ने लता मंगेशकर का एक भी शो नहीं किया: जावेद अख्तर

    वो लोग अभी भी आपके मुल्क में घूम रहे हैं। तो यह शिकायत अगर हिंदुस्तानी के दिल में हो तो आपको बुरा नहीं मनाना चाहिए।' फैज के पोते आदिल हाशमी की मेजबानी में अपनी बात को आगे जारी रखते हुए जावेद अख्तर ने दर्शकों से कहा, 'भारत में नुसरत फतेह अली खान और मेहंदी हसन जैसे पाकिस्तानी कलाकारों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया, लेकिन पाकिस्तान ने लता मंगेशकर का एक भी शो नहीं किया।'

    उन्होंने कहा कि उर्दू का असली नाम हिंदवी है। इस भाषा को बांटा नहीं जा सका इसलिए इसे पाकिस्तान ले आए। जावेद अख्तर के इतना कहते ही दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं। भारतीय अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी इंटरनेट मीडिया पर जावेद अख्तर के इस बयान की जमकर प्रशंसा की है। उन्होंने ट्वीट किया, 'घर में घुसकर मारा है।'