Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan Monsoon: पाकिस्तान में आसमान से बरस रही आफत! पंजाब शहर में बारिश के कहर से 4 लोगों की मौत, 8 घायल

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Sun, 23 Jul 2023 11:06 AM (IST)

    Pakistan Monsoonपाकिस्तान के इस्लामाबाद में मूसलाधार मानसूनी बारिश की वजह से चार लोगों की मौत हो गई है। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के पंजाब प् ...और पढ़ें

    Hero Image
    पाकिस्तान में हो रही है मूसलाधार मानसूनी बारिश (प्रतिकात्मक फोटो)

    लाहौर, एजेंसी। पाकिस्तान के इस्लामाबाद में मूसलाधार मानसूनी बारिश की वजह से चार लोगों की मौत हो गई है। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बारिश से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, नालों में उफान से कई गांवों में बाढ़ की भी खबरें हैं। कुछ दिनों पहले से, मध्य पाकिस्तानी क्षेत्र जिसमें लाहौर भी शामिल है, भारी बारिश के कारण बाढ़ का सामना कर रहा है। इस बीच, पाकिस्तान में लगातार मानसून के मौसम में बारिश से संबंधित कई मौतें और घटनाएं हुई हैं।

    अधिकारियों ने बढ़ते जल स्तर को देखते हुए लोगों को दी सलाह

    डॉन के अनुसार, परिस्थितियों को देखते हुए, पीडीएमए ने जनता को संवेदनशील घरों से दूर रहने की सलाह दी है जो नदी, नालों और बिजली के खंभों और तारों के करीब थे।

    इस बीच, लाहौर के अधिकारियों ने बढ़ते जल स्तर के बीच एक सप्ताह के लिए नागरिकों को रावी नदी और नहरों में तैरने से मना किया है, साथ ही बच्चों को तटों पर "खेलने" से बचने की सलाह दी है।

    लोगों को रावी नदी और नहरों में स्नान न करने की दी सलाह

    स्थिति को देखते हुए लाहौर की डिप्टी कमिश्नर (डीसी) राफिया हैदर ने शनिवार को एक अधिसूचना में कहा कि स्थानीय लोग विशेषकर युवा, रावी नदी और नहरों में स्नान कर रहे हैं या पानी में नाव परिभ्रमण पर जा रहे हैं, जिससे उनकी जान को ज्यादा खतरा है।

    डॉन के अनुसार, अधिसूचना में कहा गया है, "इस मौसम में भारी बारिश से डूबने की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हो सकती हैं और बहुमूल्य मानव जीवन की हानि हो सकती है।"