Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी का विरोध प्रदर्शन शुरू, 25 ट्रेनें रद्द; कई प्रदेशों में इंटरनेट बंद

    Updated: Sun, 24 Nov 2024 04:05 PM (IST)

    Pakistan News पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) का विरोध प्रदर्शन शुरु हो चुका है। प्रदर्शनकारी राजधानी इस्लामाबाद की तरफ बढ़ रहे हैं। इमरान खान ने भी लोगों से मार्च में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह मार्च आजादी का आंदोलन है। उधर इस्लामाबाद समेत कई शहरों में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी की गई है।

    Hero Image
    पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी। ( फोटो- इस्लामाबाद पुलिस)

    पीटीआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थन पूरे देश में अपना विरोध जताने में जुटे हैं। राजधानी इस्लामाबाद को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। अब इमरान खान की पार्टी ने अपने विरोध मार्च को बढ़ाने की तैयारी की है। इमरान खान की पार्टी का नाम तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) है। उसने लोगों से गुलामी की बेड़ियां तोड़ने और मार्च में शामिल होने की अपील की। हालांकि इस बीच पाकिस्तान सरकार विरोध प्रदर्शन को कुचलने की कोशिश में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो राज्यों में इंटरनेट बंद

    पीटीआई के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए इस्लामाबाद, खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब में इंटरनेट और मोबाइल सेवाओं को आंशिक रूप से निलंबित कर दिया गया है। इस्लामाबाद और रावलपिंडी में मेट्रो बस सेवाओं समेत सार्वजनिक परिवहन को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा फैजाबाद के सभी बस टर्मिनलों पर बैरिकेडिंग की गई है।

    26 ट्रेनें रद

    18 नवंबर से इस्लामाबाद में धारा 144 लागू है। इसके बाद पंजाब सरकार ने भी 23 नवंबर से 25 नवंबर तक पूरे प्रांत में धारा 144 लागू कर दी है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक पाकिस्तान रेलवे ने लाहौर, रावलपिंडी और पेशावर के बीच सभी ट्रेनों को निलंबित कर दिया है। मुल्तान से फैसलाबाद भी कोई ट्रेन नहीं जाएगी। कुल 25 ट्रेनों को रद किया गया है। हालांकि यात्रियों को रिफंड किया जाएगा।

    इस्लामाबाद की प्रमुख सड़कें सील

    पाकिस्तान सरकार ने देशभर में सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की है। प्रमुख सड़कों को सील कर दिया गया है। इस्लामाबाद को आने वाली सभी सड़कों पर अवरोधक लगाए गए हैं। पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय का कहना है कि अदालत के आदेश के मुताबिक इस्लामाबाद में किसी भी विरोध प्रदर्शन और धरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अगर सार्वजनिक व्यवस्था को कोई बाधित करने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    यह आजादी का आंदोलन: इमरान खान

    जेल में बंद इमरान खान ने लोगों से विरोध प्रदर्शन में एकजुट होने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह आजादी और न्याय का आंदोलन है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को पीटीआई नेताओं ने विरोध प्रदर्शन की रणनीति को अंतिम रूप देने की खातिर खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री के आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक की।

    प्रदर्शन में नहीं शामिल होंगी बुशरा बीबी

    इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं होंगी। इस्लामाबाद में कई प्रमुख सड़कों को सील कर दिया है। महत्वपूर्ण सरकारी इमारतों वाले इलाकों की सुरक्षा कड़ी की गई है। श्रीनगर हाईवे, जीटी रोड और एक्सप्रेसवे समेत पूरे शहर में कंटेनर रखे गए हैं। पुलिस और फ्रंटियर कांस्टेबुलरी (एफसी) के साथ रेंजर्स को तैनात किया गया है।

    अदियाला जेल में बंद हैं इमरान खान

    इमरान खान मौजूदा समय में रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं। 2022 में अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से इमरान खान की सरकार को गिराया गया था। इसके बाद उन्हें दर्जनों मामलों में फंसाया गया। इमरान की पार्टी पीटीआई के मुताबिक उन पर 200 से अधिक मामले चल रहे हैं। फरवरी में हुए आम चुनाव में इमरान खान की पार्टी ने निर्दलीय चुनाव लड़ा। बावजूद इसके सबसे अधिक सीटों पर जीत हासिल की। निर्दलीय चुनाव लड़ने की वजह यह है कि पार्टी को चुनाव चिह्न नहीं दिया गया था।

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सांप्रदायिक झड़प, 15 लोगों की मौत; 25 घायल

    यह भी पढ़ें: खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमले से दहला पाकिस्तान, 40 लोगों की मौत