Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस्लामाबाद कोर्ट ने गैर-इस्लामिक शादी मामले में इमरान की उपस्थिति पर दिया जोर, जेल अधीक्षक ने जताई असमर्थता

    By AgencyEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Mon, 25 Sep 2023 07:03 PM (IST)

    पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बुशरा बीबी के साथ गैर इस्लामी विवाह से संबंधित एक मामले में एक और खबर सामने आई है। कोर्ट ने इमरान की व्यक्तिगत उपस्थिति पर जोर दिया है। वहीं अटॉक जेल जहां इमरान वर्तमान में बंद हैं वहां के अधिकारियों ने सुरक्षा जोखिमों के कारण उन्हें अदालत के सामने पेश करने के लिए असमर्थता व्यक्त की है।

    Hero Image
    बुशरा बीबी खान की तीसरी पत्नी हैं। वहलगभग 40 वर्ष की हैं, पंजाब के जमींदार परिवार से हैं।

    इस्लामाबाद, पीटीआइ। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बुशरा बीबी के साथ गैर इस्लामी विवाह से संबंधित एक मामले में एक और खबर सामने आई है। कोर्ट ने इमरान की व्यक्तिगत उपस्थिति पर जोर दिया है। वहीं, अटॉक जेल जहां इमरान वर्तमान में बंद हैं वहां के अधिकारियों ने सुरक्षा जोखिमों के कारण उन्हें अदालत के सामने पेश करने के लिए असमर्थता व्यक्त की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोर्ट ने इमरान को भेजा समन

    द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामाबाद की स्थानीय अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बुशरा बीबी के साथ गैर इस्लामी विवाह से संबंधित एक मामले में 25 सितंबर (सोमवार) को तलब किया है।

    निकाह संपन्न कराने वाले पाकिस्तानी मौलवी ने क्या कहा?

    बुशरा बीबी के साथ खान का निकाह संपन्न कराने वाले एक पाकिस्तानी मौलवी ने कहा था कि यह समारोह इस्लामी शरिया कानून के अनुसार आयोजित नहीं किया गया था। 2018 में जोड़े की इस्लामिक शादी को संपन्न कराने वाले मौलवी मुफ्ती सईद ने अप्रैल में कहा था कि शादी बुशरा बीबी की इद्दत अवधि के दौरान हुई थी।

    आपको बता दें कि तलाक या पति की मौत के बाद मुस्लिम महिला को करीब चार महीने तक पर्दे में रहना होता है, जिसे 'इद्दत' कहा जाता है।

    कौन हैं बुशरा बीबी खान?

    बुशरा बीबी खान की तीसरी पत्नी हैं। वहलगभग 40 वर्ष की हैं, पंजाब के जमींदार परिवार से हैं। उनकी पहली शादी खावर फरीद मनेका से हुई, जो लगभग 30 साल तक चली। बुशरा राजनीतिक रूप से प्रभावशाली पंजाब परिवार से हैं।

    क्या कहा अटॉक जेल अधीक्षक ने ?

    अटॉक जेल अधीक्षक ने सिविल जज कुदरतुल्लाह को एक पत्र लिखकर सुरक्षा जोखिमों का हवाला देते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री संघीय जांच में एक हाई-प्रोफाइल अंडर-ट्रायल कैदी थे। एजेंसी (एफआईए) काउंटर टेररिज्म विंग (सीटीडब्ल्यू) का सिफर मामला आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत दायर राज्य रहस्यों के कथित खुलासे से संबंधित है।

    यह भी पढ़ें- Pakistan: इमरान खान के सुरक्षा को लेकर इस्लामाबाद HC का निर्देश, अदियाला जेल में स्थानांतरित करने का दिया आदेश

    पत्र में कहा गया है कि विशेष अदालत के न्यायाधीश अबुअल हसनत जुल्करनैन उसी तारीख को जेल परिसर के अंदर सिफर मामले की सुनवाई कर रहे थे और उन्होंने खान को कथित 'गैर-इस्लामिक' विवाह मामले में पेशी से छूट देने के लिए कहा। वहीं, पुलिस सूत्रों ने कहा कि इमरान खान को न्यायाधीश कुदरतुल्ला के सामने पेश किया जाना था और वे जेल अधिकारियों को अदालत में पूर्व प्रधान मंत्री की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मियों की एक लिस्ट प्रदान करेंगे।

    यह भी पढ़ें- London: भारतीय मूल के नागरिक की अस्पताल में हुई मौत, पिता ने चलाया 'पेशेंट्स लाइव्स मैटर' अभियान