'पानी को बनाया जा रहा हथियार', सिंधु जल संधि स्थगित होने से बिलबिला उठा पाक; शहबाज शरीफ ने क्यों की गाजा से तुलना?
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने सिंधु जल संधि की तुलना गाजा से की है। उन्होंने कहा कि भारत पानी को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहा है और पाकिस्तान को सिंधु जल समझौते पर लाल निशान पार नहीं करने देगा। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधू जल संधि को स्थगित कर दिया था जिसके बाद पाकिस्तान बैकफुट पर है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Indus Water Treaty: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया है। भारत ने पाकिस्तान के 8 एअरबेस बुरी तरीके से तबाह किए हैं। अब धीरे-धीरे पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ भी कबूल कर रहे हैं कि भारत ने उनको बुरी तरीके से युद्ध में परास्त किया है।
इस बीच शहबाज शरीफ ने सिंधु जल संधि की तुलना गाजा से कर दी है। दरअसल, उन्होंने ताजिकिस्तान में गाजा संकट का जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दुनिया देख रही है कि पारंपरिक हथियारों के उपयोग के कारण गाजा में क्या स्थिति हुई है। उन्होंने कहा कि यह काफी नहीं था अब हम एक नए खतरनाक स्तर को देख रहे हैं, जिसमें पानी को हथियार के तौर पर उपयोग किया जा रहा है।
'पानी को हथियार के तौर पर किया जा रहा इस्तेमाल'
पाकिस्तानी अखबार द डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंधू जल संधि पर पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि भारत पानी को एक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रह है। उन्होंने फिर से गिदड़भभकी करते हुए कहा कि पाकिस्तान भारत को सिंधु जल समझौते पर लाल निशान पार नहीं करने देगा। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने बड़ा एक्शन लिया था और सिंधू जल संधि को स्थगित कर दिया था। भारत के इस फैसले के बाद पाकिस्तान बैकफुट पर है।
दरअसल, पाकिस्तान ने भारत के जवाबी हमले की चोट को स्वीकार कर लिया है। पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने हाल के दिनों में कई मामलों में कह चुके हैं कि भारत ने पकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया है। वर्तमान में पाकिस्तानी पीएम ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबें में ग्लेशियरों के संरक्षण पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं।
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शहबाज शरीफ ने इस सम्मलेन को संबोधित करते हुए कहा कि सिंधु बेसिन के पानी कें बंटवारे को नियंत्रित करने वाली सिंधु जल संधि को स्थगित रखने का फैसला एकतरफा है। उन्होंने भारत के फैसले को खेदजनक भी बता डाला।
पहलगाम हमले पर साध ली चुप्पी
शहबाज शरीफ ने जम्मू कश्मीर पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कोई बात नहीं की। इससे साफ पता चलता है कि आतंकवाद पूरी तरीके से पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित हिस्सा है। पहलगाम हमले में चुप्पी साधते हुए दक्षिण एशिया में स्थिति बिगड़ने की जिम्मेदारी भारत के सिर मढ़ने की कोशिश की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।