Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी प्रेमी के लिए अब भारतीय महिला ने पार किया बॉर्डर, वैध वीजा के साथ अंजू पहुंची खैबर पख्तूनख्वा

    By AgencyEdited By: Amit Singh
    Updated: Sun, 23 Jul 2023 11:42 PM (IST)

    भारतीय महिला अंजू से उलट बिना वीजा के अवैध तरीके से भारत में घुसी सीमा हैदर को कथित रूप से आनलाइन पबजी खेलते हुए भारतीय नागरिक सचिन मीणा से प्रेम हो ग ...और पढ़ें

    Hero Image
    वैध वीजा के साथ अंजू पहुंची खैबर पख्तूनख्वा

    खैबर पख्तूनख्वा, एएनआइ: अवैध तरीके से भारत में घुसी पाकिस्तान की सीमा हैदर का मामला अभी सुलटा भी नहीं है कि एक भारतीय महिला ने भी अपने पाकिस्तानी प्रेमी के लिए देश की सीमा लांघ ली है। हालांकि दिल्ली की रहने वाली इस महिला ने पाकिस्तान जाने के लिए सही रास्ता और वैध तरीका चुना है। वह वैध वीजा के साथ अपने प्रेमी से मिलने वाघा सीमा के रास्ते पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा पहुंच गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक के जरिये हुई दोस्ती

    एक रिपोर्ट के अनुसार चार साल पहले फेसबुक के जरिये दिल्ली की अंजू (35) और पाकिस्तान के उपर दिर के नसरुल्लाह (29) की दोस्ती हुई जो प्यार में बदल गई। हालांकि पहले से शादीशुदा अंजू ने अपने प्यार की खातिर पाकिस्तान के बीहड़ इलाके खैबर पख्तूनख्वा में कदम रख दिया है।

    वैध वीजा के साथ पाक पहुंची अंजू

    एक टीवी समाचार के अनुसार उपर दिर की एचएसओ जावेद खान ने इस बात की पुष्टि की है कि अंजू वाघा सीमा के रास्ते वैध वीजा के साथ पहले इस्लामाबाद और फिर खैबर पख्तूनख्वा के उपर दिर पहुंची है। उसे पाकिस्तान में रहने के लिए तीस दिनों का ही वीजा मिला है।

    अंजू का कहना है कि वह अपने प्रेमी 'नस्त्र' के बगैर नहीं रह सकती थी इसलिए वह उससे मिलने पाकिस्तान चली आई है। नसरुल्लाह के परिवार के सदस्यों ने दावा किया है कि भारत की कामकाजी महिला अंजू नसरुल्लाह से सिर्फ मिलने आई है, शादी करने नहीं।

    पत्रकारों से नहीं मिलने दिया गया

    एक टीवी चैनल के हवाले से मिली खबर के अनुसार पाकिस्तान के उपर दिर की पुलिस ने पुष्टि की है कि अंजू फिलहाल मालाकंद डिविजन जिले में है और एक सुरक्षा दल ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रविवार को जब अंजू के पाकिस्तान पहुंचने की जानकारी मिली तो उसे स्थानीय पत्रकारों से नहीं मिलने दिया गया। स्थानीय मीडिया से यही कहा गया है कि अंजू और नसरुल्लाह बाहर घूमने गए हैं।

    भारतीय महिला अंजू से उलट बिना वीजा के अवैध तरीके से भारत में घुसी सीमा हैदर को कथित रूप से आनलाइन पबजी खेलते हुए भारतीय नागरिक सचिन मीणा से प्रेम हो गया। विवाहिता और चार बच्चों की मां सीमा हैदर भी प्रेमी सचिन से उम्र में बड़ी है। लेकिन वह किसी भी कीमत पर पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती है और भारत की नागरिकता की मांग कर रही है।